Kanpur: कांग्रेस ने खेला वैश्य कार्ड, पवन गुप्ता शहर अध्यक्ष घोषित

Kanpur: कांग्रेस ने खेला वैश्य कार्ड, पवन गुप्ता शहर अध्यक्ष घोषित

विशेष संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गयी है। पवन गुप्ता को शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष घोषित किया गया जबकि संदीप शुक्ला को कानपुर ग्रामीण और अम्बरीष सिंह गौर को कानपुर देहात का अध्यक्ष बनाया गया। 

पवन गुप्ता वैश्य समाज से हैं। 2012 में मेयर के चुनाव में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को नाकों चने चबवा दिए थे। पवन बसपा के टिकट पर कनपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। कांग्रेस में वह व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक थे। कांग्रेस के वैश्य कार्ड खेलने और मेयर चुनाव एन ब्लॉक वैश्य वोट हासिल करके अपनी मजबूत पकड़ का प्रमाण दिया था। दलित, मुस्लिम और वैश्य वोट के साथ ही पार्टी का पारंपरिक कानपुर में कांग्रेस को बढ़त दिला सकता है।

पवन को अध्यक्ष बनने के निर्णय पर पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, हाफिज मोहम्मद उमर, संजीव दरियाबादी, पूर्व शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, हरप्रकाश अग्निहोत्री, अब्दुल मन्नान, पूर्व प्रत्याशी आलोक मिश्रा, महिला कांग्रेस से ममता मिश्रा, सीता अग्निहोत्री, आज़ाद क्षत्रिय, शबनम आदिल आदि ने स्वागत किया।

पवन ने कहा कि अध्यक्ष के नाते मेरी प्राथमिकता रहेगी कि कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले और हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत बने।तत्काल बूथ स्तर तक कानपुर में कांग्रेस को मजबूत करते हुए हर विधानसभा को 2027 में जीतने का लक्ष्य रखा जाएगा।पिछड़े,दलित और व्यापारी समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।जनता के हर संवेदनशील मुद्दे पर जनांदोलन किया जाएगा।कार्यकर्ता के सम्मान को प्राथमिकता मिलेगी।

ताजा समाचार

IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी SRH, जानें किसका पलड़ा भारी? 
Israel Hamas War : इजरायल की सैन्य कार्रवाई के कारण गाजा बंधकों की जान खतरे में, परिजनों ने की युद्ध विराम की मांग 
Ghazipur News: गाजीपुर में एक साथ जलीं तीन चिताएं मां-बाप और बेटे का शव देख रो पड़े लोग, गांव...
लखीमपुर खीरी: मजदूर समेत दो युवकों पर बाघ ने किया हमला, दहशत में ग्रामीण
अगर बांग्लादेश रेडीमेड परिधान निर्यात में आगे निकल सकता है, तो भारत क्यों नहीं: सीएम योगी
Good News: कानपुरवासियों को जल्द IIT से Central तक मिलेगी Metro की सौगात, अफसरों ने अप और डाउन ट्रैक जांचा...