बदायूं : नलकूप की लाइन डाल रहे प्राइवेट लाइनमैन की करंट से मौत
शटडाउन लेकर शुरू किया था काम, उपकेंद्र से शुरू कर दी गई बिजली सप्लाई

बदायूं, अमृत विचार। शहर में छोटे सरकार की ज्यारत के पास शटडाउन लेकर नलकूप की लाइन डालने के लिए खंभे पर चढ़े प्राइवेट लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन लाइनमैन को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में चीत्कार मच गया।
कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव भगवतीपुर की मढ़ैया निवासी दीनदयाल (35) पुत्र मुंशी लाल प्राइवेट लाइनमैन थे। गुरुवार शाम वह संविदा लाइनमैन हिलाल के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र में छोटे सरकार ज्यारत के पास तारिक अली के नलकूप के लिए खंभे पर बिजली की लाइन डाल रहे थे। हिलाल ने नवादा विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत बहेड़ी से शटडाउन लिया था। दीनदयाल लाइन डालने के लिए खंभे पर चढ़े। इसी और उपकेंद्र से बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई। दीनदयाल को करंट लग गया और जमीन पर गिरे। संविदा लाइनमैन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हिलाल ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन पहुंचे और विद्युत उपकेंद्र पर शटडाउन का काम करने वाले एसएसओ पर लापरवाही का आरोप लगाया। शव को मोर्चरी पर रखवाया गया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बदायूं : पति की शराब की लत से परेशान महिला ने फंदा लगाकर दी जान