मुरादाबाद : फर्नीचर के रुपये मांगे तो एसडीएम ने कारोबारी के घर पर चलवाया बुलडोजर, दी बर्बाद करने की धमकी

मुरादाबाद : फर्नीचर के रुपये मांगे तो एसडीएम ने कारोबारी के घर पर चलवाया बुलडोजर, दी बर्बाद करने की धमकी

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिलारी के एसडीएम घनश्याम वर्मा ने फर्नीचर के 2.68 लाख रुपये मांगने पर कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। कारोबारी का आरोप है कि उसने एसडीएम की बेटी हरदोई की डिप्टी जेलर अलका के घर भी फर्नीचर पहुंचाया है।  इधर, फर्नीचर कारोबारी की शिकायत पर कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने मामले …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिलारी के एसडीएम घनश्याम वर्मा ने फर्नीचर के 2.68 लाख रुपये मांगने पर कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। कारोबारी का आरोप है कि उसने एसडीएम की बेटी हरदोई की डिप्टी जेलर अलका के घर भी फर्नीचर पहुंचाया है।  इधर, फर्नीचर कारोबारी की शिकायत पर कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर के निर्देश पर एडीएम प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं कमिश्नर के आदेश पर एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह मामले की जांच करने शुक्रवार को बिलारी पहुंचे हैं। एडीएम का कहना है कि वह पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

फर्नीचर कारोबारी जाहिद अहमद का आरोप है कि जब वह फर्नीचर का 2.67 लाख रुपये का बिल लेकर एसडीएम के आवास पर गए तो एसडीएम ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी। जाहिद ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो एसडीएम ने अपने चपरासी को जाहिद के घर भेजकर फिर से अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके थोड़ी देर बाद ही जाहिद के घर को गिराने का नोटिस भेज दिया गया।

जाहिद का आरोप है कि 12 जुलाई की शाम को एसडीएम ने तहसीलदार को बुलडोजर लेकर उनके घर भेज दिया। घर की एक दीवार गिरा भी दी गई। फर्नीचर कारोबारी ने अधिकारियों को फोन किया तो बुलडोजर एक्शन रुका। वरना एसडीएम फर्नीचर कारोबारी के पूरे घर को ही गिरा देना चाहते थे।

ये भी पढ़ें : अब खेती-किसानी में इतिहास रचेगा मुरादाबाद मंडल

 

 

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: किराया मांगा तो दबंग ईट भट्ठा मालिक ने खड़ा करा लिया ट्रैक्टर और गारा बनाने वाली मशीन
कानून-व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, कहा- यूपी‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है
अयोध्या: तीन दिनों तक गूंजेगीं मातम और नौहों की सदाएं, हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत का मनाया जाएगा तीन दिवसीय शोक 
कानपुर से इटावा और झांसी जाना हुआ महंगा; इस दिन से कार व बस में यात्रा करने पर टोल प्लाजा में देने होंगे अब इतने रुपये
मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, एसीजेएम जांच अधिकारी नामित
कासगंज: बसौड़ा पूजन...माता शीतला का पूजन कर की आरोग्य की कामना, मंदिर पर लगी महिलाओं की भीड़