Etawah: पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए, सहमे यात्री

Etawah: पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए, सहमे यात्री

जसवन्तनगर (इटावा), अमृत विचार। पटना से नई दिल्ली जा रही पटना-नई दिल्ली 02435 डुप्लीकेट वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के एक कोच की खिड़की का शीशा भी पथराव के कारण चटकने की सूचना मिली है।

घटना दिल्ली हावड़ा रेल मंडल के जसवन्तनगर से बलरई रेलवे स्टेशन के बीच की है। वंदे भारत एक्सप्रेस के पायलट और गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि जब ट्रेन इटावा जिले के जसवन्तनगर रेलवे स्टेशन को क्रोस करने के बाद गांव राजपुर तमेरी से पहले खंबा नंबर 1174 से गुजरने लगी तभी पत्थरबाजी से यात्रियों में दशहत फैल गई।

तेज आवाज के साथ पत्थर शीशे से टकराए। घटना गुरुवार को देर शाम करीब 17:10 बजे की है। निरीक्षक आरपीएफ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद मौके पर उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह को भेजा गया है। जांच पड़ताल करने के बाद ही बता पाएंगे कि घटना किसने की है घटना कारित करने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

बोले जिम्मेदार 

प्रयागराज रेल मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि जसवंतनगर बलरई रेलवे स्टेशन के मध्य हुए पथराव में वंदे भारत ट्रेन के सी वन कोच का शीशा टूटा हुआ पाया गया है। ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकने पर जांच पड़ताल की गई और आरपीएफ इटावा को मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

ताजा समाचार

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस के सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन चुनौती
Kanpur: अगर तुम मेरे लिए काम करोगे तो तुम्हे भी बहुत अच्छा पैसा दूंगी...प्यार भरी बातों में फंसा था आर्डिनेंस फैक्ट्री का अफसर
पीलीभीत: 48 करोड़ से मिलेगा शहरवासियों को शुद्ध पेयजल, 110 किलोमीटर में डाली जाएगी नई पाइपलाइन
शाहजहांपुर: लड़की और उसके दो साथियों ने लड़के का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ऐंठे लाखों रुपये 
तमिलनाडु में परिसीमन के खिलाफ राजनीति दलों की अहम बैठक शुरू, चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने बनाई दूरी
लखीमपुर खीरी में मकानों पर लगे लाल निशान, अब तोड़े जाएंगे...सड़क चौड़ीकरण का काम तेज