Kanpur में चार करोड़ का माल पार: सामान भरा कंटेनर ट्रक पर लादकर शातिर फरार, दो अज्ञात पर रिपोर्ट पर

कानपुर, अमृत विचार। पनकी लॉजिस्टिक्स पार्क से सील पैक करोड़ों का माल भरा कंटेनर ट्रक पर लाद कर दो युवक पार कर ले गए। जो कंपनी से कुछ दूरी पर खाली खड़ा मिला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लॉजिस्टिक पार्क के असिस्टेंट मैनेजर ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पनकी के अहिल्याबाई होल्कर नगर निवासी निलेश तिवारी पनकी स्थिति लॉजिस्टिक पार्क प्राइवेट लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। निलेश के मुताबिक 17 मार्च को कंपनी के कर्मचारी महेंद्र साहू ने उन्हें जानकारी दी कि ट्रक चालक अजय यादव के नाम पर एलाट सील पैक कंटेनर कंपनी से 300 मीटर दूर खाली खड़ा है। जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के बाद कंपनी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
जिसमें 16 मार्च की देर रात दो युवक कंटेनर को ट्रक में लाद कर रिपेयरिंग गेट से बाहर निकलते हुए कैद हुए हैं। कस्टमर इनवॉइस के अनुसार इस माल की कुल कीमत तीन करोड़ 92 लाख रुपए है। वहीं लॉजिस्टिक पार्क के अंदर से माल भरा कंटेनर पार हो जाने पर वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।