संभल : इंडिया स्टेट्स से लड़ाई वाले बयान पर राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किल

न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 4 अप्रैल को हाजिर होने के दिए आदेश

संभल : इंडिया स्टेट्स से लड़ाई वाले बयान पर राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किल

बहजोई, अमृत विचार। 15 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दिल्ली कांग्रेस दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर यह कहना भारी पड़ गया कि हमारी लड़ाई भाजपा, आरएसएस से नहीं इंडिया स्टेट्स से है। इसे लेकर हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता के द्वारा वाद दायर किए जाने पर एडीजे द्वितीय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। 4 अप्रैल को अदालत में पेश होकर अपना जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

15 जनवरी को कांग्रेस के सांसद व संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर बयान दिया था कि हमारी लड़ाई भाजपा, आरएसएस से नहीं बल्कि इंडिया स्टेट्स से है। इस बयान के बाद जहां भाजपा ने नेता विपक्ष राहुल गांधी को आडे़ हाथ लिया था और वहीं बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। इसे लेकर हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने कार्रवाई को लेकर संभल जनपद के डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई को कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया था लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी। तब हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने 23 जनवरी को राहुल गांधी के खिलाफ संभल जिले के चंदौसी एडीजे न्यायालय में वाद दायर किया था। जिस पर एडीजे द्वितीय ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया। 4 अप्रैल को अदालत में खुद पेश होकर अपना जवाब दाखिल करने के आदेश जारी किए हैं।

सिमरन गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार ऐसे बयान देते हैं जिससे देश की जनता की भावना आहत होती हैं। कभी हिंदुत्व के खिलाफ बोलते हैं तो कभी देश के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि वह पूछना चाहते हैं कि राहुल गांधी को देश की जनता तथा देश के खिलाफ इतनी नफरत क्यों है। अगर देश में रहते हैं तो देश से प्यार करना सीखें। राहुल गांधी के खिलाफ इस लड़ाई को लड़ने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने को तैयार हैं। सिमरन गुप्ता ने मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से आम जनता को दंड दिया जाता है, उसी तरह से राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए। बहरहाल, इंडिया स्टेट्स के बयान को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी है। कोर्ट ने हाजिर होने के राहुल गांधी को आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें - Sambhal : ससुराल वालों को जाति बताने की धमकी देकर दलित महिला से दुष्कर्म, दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह