उधम सिंह नगर में डेल्टा प्लस के पहले मामले की गूंज लखनऊ तक

हल्द्वानी, अमृत विचार। उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में 27 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने के बाद डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण पाये गए। स्वास्थ्य विभाग के इस खुलासे से पूरे क्षेत्र के लोगों ने सतर्कता बढ़ा दी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक वर्तमान में 27 वर्षीय युवक लखनऊ में स्वस्थ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में 27 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने के बाद डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण पाये गए। स्वास्थ्य विभाग के इस खुलासे से पूरे क्षेत्र के लोगों ने सतर्कता बढ़ा दी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक वर्तमान में 27 वर्षीय युवक लखनऊ में स्वस्थ है।
कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी ही थी कि जिले में आये डेल्टा प्लस के पहले मामले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने भी आनन फानन में दो कंटेन्मेंट जोन बनाए हैं, जिसमें एक मिनी और दूसरा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। युवक के घर में मौजूद चार लोगों के और आसपास के 40 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक वर्तमान में घर और आसपास के सभी लोग स्वस्थ हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र पंचपाल ने बताया कि 21 मई को व्यक्ति ने लखनऊ से आने के बाद उसे बुखार की शिकायत हुई। उसने पीएचसी गदरपुर में अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें 24 तारीख की आई रिपोर्ट में युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया।
उन्होंने बताया कि 15 दिन के होम आइसोलेशन के बाद युवक स्वस्थ हो गया था। डॉ. पंचपाल ने बताया कि विभाग द्वारा 20 संक्रमित व्यक्तियों की रैंडम सैम्पलिंग ली जाती है, जिसमे दिनेशपुर निवासी व्यक्ति भी शामिल था। उन्होंने बताया कि जांच में आई रिपोर्ट में व्यक्ति के अंदर डेल्टा प्लस के वेरिएंट पाये गए, जिसके बाद लखनऊ स्वास्थ्य विभाग को पूरी जानकारी दे दी गई है। हालांकि युवक अभी पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है।
दिनेशपुर निवासी एक युवक छह जुलाई को रिपोर्ट में डेल्टा प्लस वैरिएंट वायरस से संक्रमित पाया गया है। युवक के फिलहाल लखनऊ में होने की सूचना है। ऊधमसिंह नगर जिले के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। युवक के संपर्क में आए और लोगों की भी जांच की जा रही है।
-डाॅ. शैलजा भट्ट, स्वास्थ्य निदेशक, कुमाऊं