कैंची धाम से लौट रही श्रद्धालुओं की कार पलटी, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : कैंची धाम से घर वापसी कर रहे श्रद्धालुओं की कार बरेली रोड पर हादसे का शिकार हो गई। कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई और हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक मोटाहल्दू के पास नेशनल हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद तेज रफ्तार कार तीन बार हाईवे पर पलटी।

किसी तरह कार का दरवाजा तोड़ घायलों को निकाला और उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। बताया जा रहा है कि बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर हापुड़ निवासी से घर लौट रहे थे। कार में हर्ष शर्मा, सरवन शर्मा, हिमांशु शर्मा, दिव्यांशु शर्मा और सचिन आत्रो थे। माना जा रहा है कि कार चालक को झपकी आ गई थी और इसी वजह से हादसा हुआ। 

संबंधित समाचार