निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत

निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार: कठघरिया निवासी युवक ने समता आश्रम के पास एक निजी अस्पताल पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का प्रसव अस्पताल में हुआ था लेकिन अस्पताल की लापरवाही की वजह से उसकी पत्नी की तबियत बिगड़ गई। बाद में दूसरे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीएमओ नैनीताल को दी गई शिकायत में कहा गया कि अस्पताल में बीती 15 फरवरी को उसकी पत्नी नॉर्मल चेकअप के लिए गई थी।

डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया और बताया कि बच्चे की पल्स धीमी चल रही है। ऑपरेशन के बाद जन्म हुआ और बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया। ऑपरेशन के तुरंत के बाद यूरीन की आउटपुट बंद हो गई। संभावना है कि ऑपरेशन में मां के यूरिनरी ब्लेडर में कोई कट लग गया होगा।

अस्पताल में आईसीयू नहीं होने से उसे नॉर्मल वार्ड में ही रखा गया। साथ ही 16 फरवरी को उसकी पत्नी को दोबारा ऑपरेशन थियेटर में ले गए। ऐसी जानलेवा स्थिति में दोबारा टांके खोलने से पहले किसी सर्जन को नहीं बुलाया गया। बाद तबियत बिगड़ने पर युवक ने अपनी पत्नी अन्य अस्पतालों में लेकर गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी पत्नी ने 28 फरवरी को बरेली जिले के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

ताजा समाचार

Kanpur: खबर की चिंता छोड़, जान बचाने में शहीद हुए थे गणेश शंकर विद्यार्थी जी, बलिदान स्थल सूना, स्मारक भी नहीं बन सका
भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर आएंगे अमेरिका के वरिष्ठ व्यापार अधिकारी, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा 
Bareilly: रमजान में अंगूर, संतरा और सेब पर छाई महंगाई, सस्ते पपीता और तरबूज की बढ़ी मांग
मंडियों में औंधे मुंह गिरे टमाटर के भाव, किसान हुए परेशान सरकार से की यह मांग
झांसी: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
इंट्रा सर्किल रोमिंग से रिमोट एरिया में कॉल आसान, जल्द मिलेगा इस सुविधा का लाभ