बलियानाला ट्रीटमेंट कार्य का बजट 177 करोड़ से बढ़कर पंहुचा 298 करोड़
.jpeg)
नैनीताल, अमृत विचार: बलियानाला क्षेत्र के ट्रीटमेंट के कार्य का बजट बढ़कर 298 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पूर्व में यही काम 177 करोड़ रुपये से होना था। प्रोजेक्ट मॉनीटिरिंग कमेटी (पीएमसी) और आईआईटी के निरीक्षण के बाद प्रस्ताव में 121 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी कर मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया था, जिसे शासन से हरी झंडी मिल गई है। हालांकि अभी बजट जारी होना बाकी है। 2018 में बलियानाला में हुए भूस्खलन की रोकथाम का कार्य किया जा रहा है।
यहां करीब 177 करोड़ की लागत से ट्रीटमेंट का काम किया जा रहा था। हाल ही में निरीक्षण के बाद तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखने हुए कार्यदायी संस्था ने प्रस्ताव में संशोधन किया है। नए प्रस्ताव के अनुसार, शॉर्टकटिंग, माइक्रोपाइल्स, एसडीए (सोइल ड्रिलिंग एंकर) और सेल्फ ड्रिलिंग एंकरिंग की लंबाई को 12 मीटर से बढ़ाकर 20 मीटर किया जाना है। ऐसे में ट्रीटमेंट कार्य के खर्चे में बढ़ोत्तरी होनी लाजिमी थी। ऐसे में सिंचाई विभाग ने बीते साल दिसंबर में नया प्रस्ताव मंजूरी के लिए शासन को भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। सिंचाई विभाग के ईई विजेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से बजट प्राप्त होते ही ट्रीटमेंट के कार्य में तेजी आएगी। निर्धारित समय सीमा में काम पूरा किया जाएगा
बलियानाला के कार्य में आईआईटी रुड़की की कार्ययोजना के तहत शॉर्टकटिंग, माइक्रोपाइल्स, एसडीए(सोइल ड्रिलिंग एंकर) और सेल्फ ड्रिलिंग एंकरिंग की लंबाई को 12 मीटर से बढ़ाकर 20 मीटर किया गया है जिसके चलते कार्य की लागत बड़ी है। जिस बजट को स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजा गया था और शासन ने बजट स्वीकृत कर दिया है।-विजेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग।