पानी की बर्बादी पर दुकानदार को गिरा-गिरा कर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : दुकान के बाहर पानी डाल रहे दुकानदार पर पानी की बर्बादी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह पीट डाला। जाने से पहले हमलावर धमका भी कि गए यह उनका इलाका है और पुलिस से शिकायत करने की सोची तो ठीक नहीं होगा। फिलहाल, दुकानदार ने चार लोगों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी तहरीर में लाइन नंबर 3 आजादनगर बनभूलपुरा निवासी गाजी खान पुत्र अतीक अहमद खान लिखा, घटना बीती 27 मार्च की दोपहर करीब ढाई बजे की है। उनकी दुकान साईं ट्रेडर्स के बाहर काफी धूल जमा हो गई थी। धूल न उड़े इसलिए वह दुकान के बाहर पानी का छिड़काव कर रहे थे। आरोप है कि तभी वहां लाइन नंबर 2 बनभूलपुरा में रहने वाला फैसल पुत्र स्व. इरशाद पहुंच गया।

वह कहने लगा कि इतना पानी क्यों बर्बाद कर रहे हो। गाजी ने धूल का हवाला दिया, लेकिन फैसल गालियां देने लगा। गाजी ने गाली देने से रोका तो उसने थप्पड़ जड़ दिया। दुकान बंद करा देने की धमकी देने लगा। तभी वहां जुबैर, जीशान और कई लोग आ गए। सभी ने मिलकर गाजी को बुरी तरह पीट डाला। साथ ही रिपोर्ट लिखाने पर जान से मार देने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे गाजी के पिता अतीक ने किसी तरह गाजी को बचाया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार