Kanpur में बच्ची के अपहरण से मचा हडकंप: सौतेले चाचा पर आरोप, घटना सीसीटीवी में कैद, तलाश में जुटी पुलिस टीमें

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सौतेला चाचा अपनी मासूम भतीजी का अपहरण कर ले गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पास लगे कैमरे में घटना कैद हुई। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी, इसके बाद चाचा के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के साथ सर्विलांस टीम आरोपी की गिरफ्तारी और मासूम की बरामदगी के लिए लगी हैं, लेकिन 24 घंटे के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कर्नलगंज के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में स्थित छोटे मियां का हाता निवासी सिलाई कारीगर रईस अहमद ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उनकी आठ वर्षीय बेटी हिफ्जा फातिमा घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान करीब दोपहर दो बजे उनका बांदा निवासी पारिवारिक भाई रफीक अहमद पहुंचा और बेटी हिफ्जा को समझा बुझाकर कर अपहरण करके ले गया। घर में मौजूद पत्नी शायरा बानो और मासूम के दोनों भाइयों अब्दुल और हिजबुल को काफी देर तक मासूम बहन दिखाई नहीं दी। परिवार के लोगों ने मोहल्ले और आसपास पता किया फिर भी कोई सुराग नहीं मिला।
उन्हें सूचना मिली तो वह भी आनन-फानन में घर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोगों ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब पता चला कि मासूम के पिता का बांदा निवासी भाई रफीक ने उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद उन्होंने रफीक अहमद के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के अनुसार मासूम के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करके सौतेले चाचा की उसकी तलाश में दो टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम को बरामद कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है।