बाराबंकी: एएनटीएफ ने दबोचे वकील समेत तीन तस्कर, गांजा भांग बरामद
.jpg)
वकील के पिता के नाम भांग का ठेका, आड़ में करते थे तस्करी
Barabanki, Amrit Vichar : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बाराबंकी के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। फोर्स ने प्रयागराज में ही यहीं के रहने वाले एक वकील समेत तीन तस्करों को दबोच कर इनके पास से एक कुंटल तीन किलो गांजा व ढाई सौ किलो भांग के अलावा दो वाहन, मोबाइल नकदी भी बरामद किया। खास बात यह कि तस्करों में वकील अपने पिता के भांग ठेके के लाइसेंस की आड़ में साथियों संग मिलकर तस्करी कर रहा था।
एनएनटीएफ की ओर से जारी जानकारी के अनुसार टीम ने प्रयागराज जिले के थाना नवाबगंज में झोकरी के आगे वामास डिजिटल लाइब्रेरी के पास तीनों तस्करों को पकड़ा। इनमें प्रभाकर उपाध्याय (36) निवासी करीमुद्दीन थाना नवाबगंज, मनीष कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू (42) निवासी जूड़ापुर बीहर थाना होलागढ़ व सत्यदेव मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा (47) निवासी बरई हरख, थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज हैं। टीम ने इनके कब्जे से 103.5 किलो अवैध गांजा (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 51.75 लाख रुपये) और 250 किलो अवैध भांग बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ के नेतृत्व में बाराबंकी की टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनीष मिश्रा ने बताया कि उसके पिता के नाम पर भांग का ठेका है और वह जिला न्यायालय प्रयागराज में वकालत करता है। उसी भांग के ठेके की आड़ में तीनों आरोपी मिलकर गांजा व भांग की तस्करी कर रहे थे। तस्करी के लिए विशेष वाहनों का उपयोग किया जाता था और तस्करी से अर्जित धन को आपस में बराबर बांटा जाता था। यह तस्कर पूर्व में भी तस्करी में लिप्त रहे हैं और प्रयागराज व मिर्जापुर में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। टीम ने इनके पास से एक स्कार्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर, एक मोबाइल, दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल व नकदी बरामद की।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध, अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया, रुकवाया कार्य