बाराबंकी: गेट परीक्षा में पुष्कर की शानदार सफलता, 156वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

बाराबंकी, अमृत विचार। होनहार छात्र पुष्कर त्रिपाठी ने जनरल एप्टीट्यूड टेस्टिंग परीक्षा (गेट) में अखिल भारतीय स्तर पर 156वीं रैंक हासिल की है। पुष्कर की शैक्षणिक यात्रा शुरू से ही शानदार रही है। उन्होंने आईसीएसई बोर्ड से हाईस्कूल में 96 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, पुष्कर ने पहले ही प्रयास में ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट में 417वीं रैंक हासिल की। इस उपलब्धि के बाद उन्होंने आईआईटी रोपड़ में प्रवेश लिया। एक वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना पुष्कर का सपना है। वे क्वांटम फिजिक्स, इन्ट्रॉपी स्ट्रिंग थ्योरी और ब्लैक होल इनफॉर्मेशन के क्षेत्र में शोध करना चाहते हैं।
अपनी सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, परिवार और विशेष रूप से अपने स्वर्गीय बाबा रामचरित्र तिवारी (शास्त्री) और दादी तारावती को देते हैं। हालांकि उनके बाबा अब नहीं रहे, लेकिन उनके सपने पुष्कर को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: फर्जी दस्तावेजों के सहारे वरासत कराने का प्रयास, लेखपाल ने दर्ज कराई आरोपियों पर रिपोर्ट