कानपुर के सचेंडी में सड़क हादसे में दो की मौत; परिजनों में मचा कोहराम, लौट रहे थे घर

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। जहां किसान नगर से भौंती की ओर चकरपुर सर्विस रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। इससे हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कानपुर देहात के थाना गजनेर के गांव भदेसा से मोटरसाइकिल से राजेश सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सुंदरम उर्फ शुभम चौहान पनकी गंगागंज घर वापस आ रहे था।
चकरपुर गांव के सर्विस रोड कट के पास रोड पार करते समय बिल्हौर के जयप्रकाश नगर निवासी 40 वर्षीय पिंटू उर्फ मनमोहन यादव को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों लोगों के परिजनों को सूचना दी तो चीखपुकार मच गई। सुंदरम के बड़े भाई अभय चौहान ने बताया परिवार में पिता प्राइवेट नौकरी, मां खुशबू गृहिणी वहीं वह हाईस्कूल में पढ़ता था। वहीं बिल्हौर निवासी पिंटू की मां सरोज हैं। मृतक पिंटू उर्फ मनमोहन सब भाइयों में बड़े थे, लेकिन विवाह नहीं हुआ था। बताया कि वह आलू लेकर गुरुवार शाम को चकरपुर मंडी गए थे। कार्यवाहक थाना प्रभारी सतेंद्र पाल ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर में अनटैप्ड नाले जून 2027 तक टैप्ड किए जाएंगे; NGT ने दिए ये निर्देश, अनुमानित 152 करोड़ रुपये होंगे खर्च...