Kannauj: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, दूसरी लड़की से कर ली सगाई, विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को दी धमकी

कन्नौज, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। अब शादी करने से इंकार कर रहा है। मां के साथ पहुंची पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एसपी विनोद कुमार से की शिकायत में कहा कि उसके पिता ने उस की शादी गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डिगसरा गांव निवासी युवक से तय की थी। इसके बाद पिता की मौत हो गई। इससे उसकी आर्थिक स्थित खराब हो गई। इससे शादी कुछ दिन के लिये रोक दी। रुपये कमाने के लिये युवती परिवार समेत गुड़गांव चली गई। इसकी जानकारी पर युवक फोन से जानकारी कर वहां पहुंच गया और कहा कि यदि शादी नहीं करेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा।
इस पर उसने फिर से हां कर दी। 25 अक्टूबर 2024 को युवक ने युवती के घर पहुंच गया जहां उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाये। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही। जानकारी होने पर उसकी मां व भाई ने इसका विरोध किया। कहा कि शादी से पहले यह गलत है। इस के बाद युवक व उसके परिजनों ने अप्रैल में शादी करने की बात कही। इस पर शादी की तैयारियां शुरू कर दी गईं। इसके बाद पता चला कि युवक ने किसी दूसरी जगह सगाई कर ली है।
इसकी जानकारी पर युवती के परिजन युवक के यहां पहुंचे और 14 फरवरी 2025 को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव हंसापुर्वा में पंचायत हुई। कहा गया कि पांच, छह वर्ष से झांसा दे रहा है। शादी क्यो नहीं कर रहा तो युवक व उसके परिजन गालीगलौज कर धमकी देने लगे। कहा कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़िता शादी टूटने व युवक की ओर से जबरन दुष्कर्म करने के मामले में न्याय पाने के लिये पुलिस के चक्कर काट रही है। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।