Kanpur: दुष्कर्म पीड़िता ने सुसाइड नोट लिखकर दी थी जान, आरोपी समेत परिवारीजनों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में सुसाइड नोट लिखकर दुष्कर्म पीड़िता की आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी समेत उसके परिवारीजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।
चकेरी निवासी 21 वर्षीय छात्रा से घाटमपुर में रहने वाले उसके रिश्तेदार युवक ने कॉलेज छोड़ने के बहाने ने नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म किया था। जिस पर छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस घटना से आहत होकर शुक्रवार को पीड़िता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उसे युवक के द्वारा जिंदगी खराब कर देने और समाज में मुंह न दिखा पाने की बात लिखी थी।
घटना के दूसरे दिन शनिवार को मृतका की मां ने आरोपी समेत उसकी मां, दो भाइयों, पिता और ताऊ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा की मां के अनुसार दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी घर में आकर बेटी को धमकाते थे और प्रताड़ित करते थे। जिस कारण से उसने आत्महत्या की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर धमकाने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।