Kanpur में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, इतने वाहनों के काटे गए चालान... नशे में गाड़ी चलाने पर 15 वाहन सीज

Kanpur में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, इतने वाहनों के काटे गए चालान... नशे में गाड़ी चलाने पर 15 वाहन सीज

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ स्थित नई चुंगी बीमा चौराहा एवं विश्वकर्मा द्वार का पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार ने निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिए। नशे में वाहन चलाने वाले 15 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिये गये।

एसीपी यातायात कृष्णकांत ने टाटमिल चौराहे का निरीक्षण किया और शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। टीआई पूर्वी प्रथम भी मौजूद रहे। ट्रैफिक पुलिस ने जीटी रोड और राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनाधिकृत रुप से खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। टीआई दक्षिण जोन द्वारा सागर हाईवे, टीआई पश्चिम जोन ने भौंती हाईवे पर सड़क के किनारे खड़े हैवी वाहनों को हटवाया। 33 वाहनों के चालान किये। शहर भर में गलत दिशा में आने वाले 386, दो पहिया वाहन 3 सवारी में 144, बिना हेलमेट 21, अन्य धाराओं में 1225 वाहनों वाहनों के चालान किये गये।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नाट्य कला में सीएसजेएमयू प्रदेश में नंबर वन, भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय को मिला दूसरा स्थान