पीलीभीत: सराफा बाजार में स्वीकृत हुई शराब की दुकान, व्यापारी परेशान, बोले- 100 मीटर दायरे में है तीन पुरातन मंदिर 

पीलीभीत: सराफा बाजार में स्वीकृत हुई शराब की दुकान, व्यापारी परेशान, बोले- 100 मीटर दायरे में है तीन पुरातन मंदिर 

बीसलपुर, अमृत विचार: नगर के सराफा बाजार एवं तीन पुरातन मंदिरों के सौ मीटर के दायरे में शराब की दुकान स्वीकृत होने पर व्यापारी परेशान हो गए हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को सामूहिक पत्र भेजा है। जिसमें स्वीकृत दुकान निरस्त कराने की मांग की है। 

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में व्यापारियों ने बताया कि नगर के छोटे चौराहे के समीप सर्राफा बाजार है। जिसमें नई शराब की  दुकान खोले जाने की स्वीकृति दी गई है। उनका कहना है कि जिस जगह पर शराब की दुकान खोली जा रही है, वह सड़क सकरी है। 100 मीटर के दायरे में ही तीन पुरातन मंदिर भी हैं। सराफा बाजार में जाने वाली महिलाएं इसी मार्ग से होकर आती जाती हैं। शराब की दुकान खुल जाने पर श्रद्धालुओं व महिलाओं को काफी दिक्कत होगी। 

शराब के नशे में लोग महिलाओं से दुर्व्यवहार करेंगे। सराफा बाजार की सुरक्षा के लिहाज से भी शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस स्थान पर चिन्हित दुकान को निरस्त कराने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में सभासद अनुपम मित्तल, रितेश अग्रवाल, चित्रा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश कुमार, आशीष अग्रवाल, निर्मल वर्मा, सतीश वर्मा, गुंजन अग्रवाल, राधे मोहन वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा आदि व्यापारी हैं। इधर, एसडीएम नागेंद्र पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसकी जानकारी कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नकब लगाकर दुकान में घुसे चोर, 1.5 लाख नकदी और कीटनाशक किया चोरी