लखीमपुर खीरी; यात्रियों की जेब होगी और ढीली, रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का बढ़ा किराया

लखीमपुर खीरी; यात्रियों की जेब होगी और ढीली, रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों का बढ़ा किराया

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: हरगांव में अधूरे पड़े ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होने से वाहनों का रूट डायवर्ट हो गया है। ऐसे में लखीमपुर से सीतापुर जाने वाले वाहनों का संचालन खीरी और लघुचा के रास्ते होगा। रूट डायवर्ट होने से रोडवेज बसों का किराया बढ़ेगा, जिससे यात्रियों की जेब और ढीली होगी। रोडवेज प्रशासन ने रूट डायवर्जन को देखते हुए नई किराया सूची तैयार कर ली है, जिसे अनुबंधित बस मालिकों की सहमति से लागू कर दिया जाएगा।

हरगांव में रेलवे क्रासिंग पर बनने वाला ओवरब्रिज करीब आठ साल से अधूरा था, जिसके निर्माण की कवायद फिर शुरू हो गई है। इसके लिए लखीमपुर और सीतापुर के बीच वाहनों का आवागमन गुरुवार 20 मार्च की दोपहर से 24 मार्च तक के लिए बंद हो गया। ऐसे में लखीमपुर से सीतापुर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। रोडवेज बसों से लेकर अन्य वाहन खीरी और लघुचा के रास्ते हरंगाव होकर सीतापुर और लखनऊ जाएंगे।

रूट डायवर्ट होने से रोडवेज बसें भी खीरी और लघुचा के रास्ते हरगांव होकर सीतापुर जाएंगी। इससे हरगांव से लेकर सीतापुर और लखनऊ के किलोमीटर बढ़ेंगे, जिससे किराया बढ़ने से यात्रियों को जेब और ढीली करनी पड़ेगी। लखीपमुर डिपो प्रशासन ने नए रूट के मुताबिक किराया सूची तैयार कर ली है।

किराया बढ़ाने के पक्ष में नहीं है अनुबंधित बस मालिक
रूट डायवर्जन के बाद लखीमपुर से हरगांव, सीतापुर से लखनऊ की दूरी बढ़ जाएगी। ऐसे में किराया बढ़ना लाजिमी है, क्योंकि रोडवेज बसों में किराया का निर्धारण प्रति किलोमीटर के मुताबिक होता है। इसलिए लखीमपुर डिपो प्रशासन ने नए रूट के अनुसार नई किराया सूची तैयार कर ली हे। मगर, अनुबंधित बस मालिक चार दिन के लिए किराया बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। किराया बढ़ाने को लेकर लखीमपुर डिपो प्रशासन और अनुबंधित बस मालिक एक मत नहीं है, जो यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है।

लखीमपुर से कैसरबाग के लिए बसों का निर्धारित रूट
लखीमपुर से खीरी, फतेहपुर, मरखापुर, बैरागर, लघुचा, रुद्रपुर, सलारपुर, कटेसर, नबी नगर, केसरीगंज, उदानपुर, हरगांव।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : महिला को अश्लील गाना और फोटो भेजकर परेशान कर रहा युवक, रिपोर्ट दर्ज