बरेली: नगर निगम के 42 ओवरहेड टैंकों की सफाई में खामी, लोगों को मिल रहा गंदा पानी 

बरेली: नगर निगम के 42 ओवरहेड टैंकों की सफाई में खामी, लोगों को मिल रहा गंदा पानी 

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम का जलकल विभाग 42 ओवरहेड टैंक के जरिए शुद्ध पेयजल घरों तक पहुंचाने का दावा कर रहा है। पर हकीकत ये है कि ओवरहेड टैंकों की सफाई ही समय से नहीं हो रही है। करीब एक साल से अधिक समय गुजरने के बाद टैंकों में सफाई न होने से कई मोहल्लों में गंदे पानी से लोग परेशान हैं। यहां तक की ओवरहेड टैंक के पास गंदगी का अंबार है।

अधिकांश जगह मोटर के पास गंदा पानी भरा है। क्लोरीन की टंकी कई जगहगायब हो गई हैं। लोग पानी से गंध आने की शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में कहीं पानी नहीं मिल रहा तो कहीं पानी के साथ बीमारियां फैलाने का इंतजाम किया गया है।

80 वार्डों में रहने वाली करीब 12 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 42 ओवरहेड टैंक हैं, जिनकी क्षमता 46175 किलोलीटर है। साफ पानी देने के दावों के बीच ओवरहेड टैंकों की सफाई कराने में हद दर्जे की लापरवाही की जा रही है।

जगतपुर ओवरहेड टैंक से करीब ढाई लाख लोगों को पानी मिलता है। इसकी सफाई अक्टूबर 2023 में कराई गई। हाल यह है कि ओवरहेड टैंक के नीचे रिसाव के चलते बोरिंग तक गंदा पानी आ जाता है। हर सप्ताह एक-दो दिन गंदा पानी घरों तक पहुंचता है। शनिवार को भी लोगों को गंदा पानी मिला।

पीलीभीत बाईपास रोड पर आवास विकास कालोनी के 180 घरों को पानी की आपूर्ति ओवरहेड टैंक से की जाती है। इस टैंक की सफाई करीब डेढ़ साल पहले की गई। यहां क्लोरीन का टैंक खराब है। माॅडल टाउन में दो ओवरहेड टैंक हैं, जिससे दो लाख से अधिक आबादी को पानी दिया जा रहा है।

टैंक और मोटर के नीचे जलभराव से गंदगी है। ओवरहेड टैंक की सफाई पिछले साल भी नहीं हुई। घरों में कई बार गंदे पानी की आपूर्ति हो जाती है। बरेली कालेज के पास दो ओवर हेडटैंक है, जिससे करीब साढ़े तीन लाख की आबादी को पानी की आपूर्ति की जाती है।

सफाई करीब 18 माह पहले हुई थी। श्यामगंज में शहर की सबसे बड़ी पानी की टंकी है। इससे पुराने शहर, खुर्रम गौटिया, श्यामगंज सहित विभिन्न जगहों पर पानी की आपूर्ति की जाती है। इस टंकी के चालू होने के करीब दो साल बाद भी सफाई नहीं हुई।

जगतपुर टंकी से आए दिन घरों में गंदा पानी आता है। आज भी ऐसा पानी आया जो पीने के लायक नहीं है। टैंक की सफाई समय से न होने के कारण यह समस्या है। इस तरह के पानी से हम लोग बीमार पड़ जाएंगे-संजीव राठौर, जगतपुर

जगतपुर पानी की टंकी से गंदे पानी की शिकायत हमेशा रहती है। टैंक की सफाई न होने के कारण घरों में अक्सर गंदा पानी आता है। जगह-जगह से लोग फोन करते हैं । यहां से वार्ड 40, 43, 71, 75, 78 में पानी की आपूर्ति की जाती है-चंद्रपाल राठौर, पार्षद प्रतिनिधि,वार्ड 43 आकाश पुरम

सप्लाई का पानी अक्सर गंदा आता है। इसके कारण बीमार होने का भय बना रहता है। ओवरहेड टैंक की सफाई समय से न होने के कारण समस्या आ रही है। नगर निगम को लोगों की सेहत की चिंता करनी चाहिए-रश्मि, सुरेश शर्मा नगर

-कालोनी में पानी की टंकी से जो पानी सप्लाई किया जाता है, वो स्वच्छ नहीं है। कुछ दिन टंकी का पानी पिया था तो पेट से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हो गये थे, इसलिए घर में आरओ लगवाना पड़ा है- विक्रम सिंह, सुरेश शर्मा नगर

कालोनी में सप्लाई का पानी समय पर तो आता है लेकिन वह पीने योग्य नहीं है। अशुद्ध की वजह से आरओ लगवाना पड़ा है। निगम के ओवरहेड के पानी से तो आदमी बीमार पड़ जाएगा- हरेंद्र चौहान, सुरेश शर्मा नगर

ओवरहेड टैंक की सफाई समय से करने का निर्देश दिए गए हैं। जगतपुर में बाउंड्रीवाल का काम चल रहा है। खराब पाइप लाइनों की मरम्मत के लिए टीम का गठन किया गया है। जिन जगहों पर गंदे-अशुद्ध पानी की शिकायत आ रही है, वहां इंजीनियर को भेजा जाता है-संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें- Bareilly: बीडीए का गरजा बुलडोजर! अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त