लखनऊ: एसआरएस मॉल के सामने छात्रों के दो गुट में विवाद, फायरिंग

गोमतीनगर के विशालखंड स्थित रेट्रो कैफे में हुई वारदात, बीबीए छात्र घायल

लखनऊ: एसआरएस मॉल के सामने छात्रों के दो गुट में विवाद, फायरिंग

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ के विशालखंड स्थित एसआरएस मॉल के सामने रेट्रो कैफे में वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुटों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें बीसीए का छात्र घायल हो गया। उसे इलाज के लिए लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होते ही संस्थान में सैकड़ों छात्र पहुंच गये। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसी तरह डीसीपी पूर्वी के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

प्रतापगढ़ निवासी शिवार्चन सिंह बीबीडी यूनिवर्सिटी में बीसीए का छात्र है। वह चिनहट में एक अपार्टमेंट में रहता है। 18 मार्च को उसके फ्लैट पर कुछ लोग पहुंचे थे। फ्लैट में तोड़फोड़ की थी। आरोप है कि 7000 रुपये लूट ले गए थे। उसने इस मामले में बीबीडी के पूर्व छात्र व उसके साथियों के खिलाफ चिनहट थाने में तहरीर दी थी।

शनिवार को पुलिस ने शिवार्चन सिंह को बुलाया था। पुलिस तहरीर में कुछ बदलाव कराना चाहती थी। चिनहट थाने में पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद वह दोस्तों के साथ देर रात में गोमतीनगर स्थित एसआरएस मॉल के पास पहुंचा था। वहां दोस्तों के साथ बात कर रहा था। इसी बीच कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में गोली शिवार्चन सिंह को लगी। उसके दोस्त आनन-फानन में लोहिया संस्थान लेकर पहुंचे। वहां उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। गोली दाहिने हाथ पर लगी है।

वहीं इस घटना से नाराज शिवार्चन के दोस्तों ने लोहिया संस्थान में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी है। पुलिस के मुताबिक 18 मार्च को फ्लैट में तोड़फोड़ करने में शामिल लोगों पर ही फायरिंग का आरोप है। उधर, दूसरे पक्ष विकासनगर के एसआर अपार्टमेंट निवासी मनीष तिवारी ने तहरीर दी। जिसमें कहा कि उनके साथ मध्यांत, विपिन और अमन के साथ सात बजे आईपीएल मैच देखने रेट्रो कैफे में पहुंचे।

कुछ देर बाद शिवार्चन सिंह, शेखर कौशल, नितिन कुंडी, सूरज निषाद व आधा दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंच गये। उनको देखने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ नीचे आ गया। इसी बीच सभी नीचे आए और उन पर शिवार्चन सिंह ने टारगेट कर फायरिंग कर दी। गोली लगने से उनका दोस्त शिवार्चन सिंह घायल हो गया। मामले की छानबीन की जा रही है। एसीपी गोमतीनगर विनय द्विवेदी ने बताया कि घायल छात्र की तरफ से तहरीर मांगी गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।

पुलिस चौकी के सामने हुई घटना

गोमतीनगर जैसे वीआईपी इलाके में सरेशाम वारदात को अंजाम देकर छात्रों का दोनों गुट वहां से निकल गया। वारदात गोमतीनगर थाने के एसआरएस मॉल पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई। इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही। जिस कैफे में विवाद हुआ वह एक निजी मकान में चल रहा था। उधर, घटना के संबंध में दूसरे पक्ष के मनीष तहरीर देने थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी व अन्य की तलाश कर रही है। कुछ दिन पहले चिनहट में हुए पुलिस मुठभेड़ में नितिन कुंडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...