Gmail के लिए वरदान बनेगा AI, गूगल लाया ये फीचर  

Gmail के लिए वरदान बनेगा AI, गूगल लाया ये फीचर  

अमृत विचार। दुनियाभर में ही नहीं बल्कि भारत में भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सर्विस जीमेल है। गूगल द्वारा संचालित जीमेल जल्द ही अपनी सर्विस में बड़ा AI अपडेट करने जा रहा है। ये अपडेट यूज़र्स के लिए वरदान साबित होगा। क्योकि गूगल इस व्यवस्था  के जरिये यूज़र्स के जीमेल के इनबॉक्स को रिसेट कर देगा जिससे अब यूज़र्स अपने मनपसंद के मेल को सबसे ऊपर के नोटिफिकेशन में रख और देख पायेगा। 

दरअसल, जीमेल यूज़र्स को अभी बहुत सारे मेल दिखते हैं। जो की किसी काम के नहीं होते है। लेकिन अब इस समस्या से निपटने के लिए गूगल AI अपडेट लाया है। जिससे के सर्च रिजल्ट बेहतर हो सकेंगे। इससे यूज़र्स का समय भी बचेगा। कंपनी ने कहा है कि वह जल्दी ही इसमें अपडेट लाने जा रही है। इस अपडेट से यूज़र्स को नए अपडेट कीवर्ड में बेस्ट क्रोनोलॉजिकल आर्डर में ईमेल दिखाने के बजाये सबसे ज्यादा क्लिक किये गए मेल दिखायेगा। यानी कि AI आपको उन मेल को सबसे ऊपर दिखायेगा जो आपके लिए सबसे ज्यादा जरुरी होंगे। 

गूगल अपने यूज़र्स को एक टॉगल देगी। इससे यूज़र्स अपने मेल को अपने तरीके से रख पायेगा। इसी आसान भाषा में समझे तो ये कुछ इस तरह होगा। कि जीमेल आपसे AI पॉवर्ड सर्च इंजिन और ट्रेडिशनल सर्च फीचर का ऑप्शन होगा और ये आपसे पूछेगा कि  आपको किसे चुनना है।  

जब आप AI का ऑप्शन चुन लगे। आप मोस्ट रिलेवेंट और रिसेट में से एक ऑप्शन दिया जायेगा। वही कंपनी ने इसे रोलआउट करना शुरू भी कर दिया है। और ये ऑप्शन भी लोगो के जीमेल में दिखने भी लगा है। इसको वेब के अलावा एंड्रॉयड, ीोस पर जीमेल में यह फीचर उपलब्ध है। अभी तक यह फीचर जीमेल बिसनेस यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है। इस पर कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध करवा देगी।