काकोरी दोहरा हत्याकांड: पत्नी के प्रेमी और उसके दोस्त को सिपाही ने चापड़ से वार कर उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार। काकोरी के ईंटगांव बरकताबाद नदवा मार्ग पर शुक्रवार देर रात को मनोज और रोहित की गला रेतकर हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया कि सिपाही की पत्नी के आईटीआई छात्र मनोज के साथ प्रेम संबंध थे। इसका खुलासा महिला के गर्भवती होने पर हुआ। सिपाही ने शक होने पर पत्नी से पूछताछ की।
पत्नी पर सख्ती की तो मनोज के साथ संबंध का खुलासा किया। हकीकत सामने आते ही सिपाही भड़क गया। मनोज को रास्ते से हटाने की साजिश रची। हत्या करने के लिए उसने दोनों सालों के साथ कुछ करीबियों के साथ साजिश रची। योजना के तहत शुक्रवार रात पत्नी से फोन कराया। मिलने के लिए मनोज को बुलाया गया। जब मनोज पहुंचा तो उसके साथ रोहित भी था। आरोपियों ने मिलकर दोनों की निर्मम हत्या कर दी।
हंसिया चलाते हुए कटी थी सिपाही की अंगुली
बीच सड़क मनोज और रोहित के शव खून से लथपथ पड़े मिले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच एक कटी हुई अंगुली भी मिली। शवों की जांच किए जाने पर अंगुली कटी नहीं मिली। संदेह था कि हमला करते वक्त अंगुली कटी है। शनिवार को सिपाही को हिरासत में लिए जाने पर उसकी भी अंगुली कटी मिली। पुलिस को बताया कि हसिया चलाते वक्त अंगुली कट कर गिर गई थी।
सिपाही समेत तीन हिरासत में, पूछताछ जारी
एसीपी काकोरी शकील अहमद के मुताबिक दोहरे हत्याकांड में एक सिपाही की मुख्य भूमिका सामने आई है। पुलिस ने उसे शनिवार दोपहर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के आधार पर दो अन्य संदिग्धों को पकड़ा गया है। उनसे अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल समेत छह टीमें दबिश दे रही हैं।
यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...