लखनऊ: किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मड़ियांव के भिठौली क्रासिंग के पास हुई घटना

लखनऊ: किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ के मड़ियांव के भिठौली क्रॉसिंग के पास रहने वाली चंदा (16) ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर मां बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चंदा ने दम तोड़ दिया। मां ने बेटी के प्रेमी शुभम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

वहीं चंदा के पिता ने पत्नी व शुभम पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस शुभम की तलाश कर रही है। सीतापुर संदना निवासी बालकराम ने बताया कि पत्नी मीना बेटी चंदा के साथ दो माह पहले घर छोड़कर भिठौली क्रॉसिंग के पास किराए के मकान में रहकर एक निजी अस्पताल में काम करने लगी।

शुक्रवार को मीना ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि बेटी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर आई थीं, जहां उसकी मौत हो गई। खबर पाकर बालकराम भी अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। डॉक्टरों ने हार्ट व विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है। मीना ने बेटी के प्रेमी शुभम के खिलाफ मड़ियांव थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

आरोप है कि शुभम ने चंदा से शादी करने से मना कर दिया था। इससे आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली। उनका कहना है कि मकान मालकिन ने फोन कर बेटी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी। वह जब घर पहुंची तो शुभम घर पर मौजूद था। वह बेटी को अस्पताल लेकर पहुंची तो आरोपी शुभम उनका व बेटी का मोबाइल फोन लेकर भाग निकला।

यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...