मुरादाबाद : 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी राज्यरानी एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें, गरीब रथ भी शॉर्ट टर्मिनेट...जानिए क्यों?

कानपुर-अमृतसर और जम्मूतवी-कानपुर सुपर फास्ट ट्रेनों को बदले मार्ग चलाया जाएगा

मुरादाबाद : 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी राज्यरानी एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें, गरीब रथ भी शॉर्ट टर्मिनेट...जानिए क्यों?

मुरादाबाद,अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल-कानपुर ब्रिज स्टेशन पर ब्रिज नंबर 110 के सुधार के लिए रेलवे ने 42 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है। जिसके चलते गुरुवार से मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 30 अप्रैल तक नहीं होगा। कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ भी शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। चार अन्य ट्रेनों को भी बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

कानपुर में ब्रिज के निर्माण और सुधार का काम होगा। इसके चलते रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के चलते गुरुवार से राज्यरानी एक्सप्रेस व चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन थमा रहेगा। रेलवे के अनुसार ब्लॉक के चलते राज्यरानी एक्सप्रेस (22453-54) मेरठ से 20 मार्च से संचालन रोक दिया है। इसके अलावा कानपुर-बालामऊ (54335-36) व सीतपुर सिटी-कानपुर (54325-26) पैसेंजर ट्रेनें भी 20 मार्च से 30 अप्रैल तक नहीं चलेंगी। इसके अलावा मेगा ब्लॉक से कानपुर रूट की ट्रेनों को मुरादाबाद होकर चलाया जाएगा। इससे मुरादाबाद रूट पर रेल संचालन पर दबाव रहेगा। 

इस संबंध में सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मेगा ब्लॉक से एक एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों के अलावा कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस-12209-10 ट्रेन लखनऊ जंक्शन से संचालित होंगी। इसके अलावा कानपुर-अमृतसर और जम्मूतवी-कानपुर सुपर फास्ट ट्रेनों को बदले मार्ग कानपुर-इटावा, दिल्ली से अंबाला होकर चलाया जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : शहीद एक्सप्रेस का एसी टू कोच खराब, यात्री हुए हलकान

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: एसबीआई एटीएम में मिले दो फर्जी नोट, टीम ने शुरू की जांच 
रविचंद्रन अश्विन की क्रिकेट समझ के कायल हैं रचिन रविंद्र, बोले- मैं उनको खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं
IIT Kanpur ड्रोन हब पर मई में लग सकती मुहर; योजना पर दिल्ली में होगी बैठक, रूपरेखा तैयार की जाएगी
Gorakhpur News : गोरखपुर में पिता और पुत्र की बंद कमरे में मिली लाश, सीसीटीवी से खुलेगा मौत का राज
पीलीभीत: सोना खरीदते वक्त हो जाएं सावधान, इस सर्राफा व्यापारी ने लगाया युवक को चूना 
IT हब बनाएं, सुगम यातायात सुनिश्चित कराएं; CM Yogi ने गो-तस्करी, लव जिहाद, भू-खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश...