मुरादाबाद : वेटर ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या, चार माह से नखरा रेस्टोरेंट में काम कर रहा था बदायूं का राहुल

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करने वाले युवक ने कमरे पर जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बराबर में सो रहे रिश्तेदार युवक ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। आसपास के लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारा और निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा अंतर्गत गांव सराय निवासी राहुल मुरादाबाद के नखरा रेस्टोरेंट में पिछले चार माह से वेटर का काम करता था। इसी रेस्टोरेंट में इसी गांव का मोहित भी काम करता है। मोहित व राहुल आपस में रिश्तेदार हैं। इन दोनों ने अन्य दो युवकों के साथ मिलकर रामगंगा विहार में एक मकान किराये पर लिया था। चारों युवक उसी मकान में रहते थे। सोमवार को दो युवक काम पर गए हुए थे। राहुल और मोहित कमरे पर थे। मोहित सो गया, तभी राहुल शाम को कमरे में फंदा बनाकर लटक गया। मोहित सोकर उठा तो उसे फंदे पर लटका देख चीख निकल गई।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से राहुल को फंदे से उतारा और निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया की युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण पता नहीं चल सका है। परिजनों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढे़ं: मुरादाबाद : रोस्टर के अनुसार 24 घंटे बिजली न देने पर अधिशासी अभियंता निलंबित