मुरादाबाद : गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

मुरादाबाद : गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर स्थित निजी अस्पताल में बुधवार देर रात इलाज में लापरवाही से महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिवार वालों को किसी तरह समझाकर शांत किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मझोला थाना क्षेत्र के सिरकोई भूड़ निवासी राजू ने बताया कि दिल्ली रोड समानसरोवर स्थित अस्पताल में अपनी गर्भवती पत्नी राजवती को भर्ती कराया था। डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ सब कुछ ठीक-ठाक होने की जानकारी देते रहे। ऑपरेशन के दौरान पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया। खुशी की लहर दौड़ गई थी। जहां कुछ देर बाद अचानक पत्नी की मौत हो गई। राजू ने बताया कि पत्नी की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : जिला अस्पताल में हाई डिपेंडेंसी यूनिट का हुआ लोकार्पण, क्रिटिकल बीमारी से जूझ रहे बच्चे होंगे भर्ती