25 प्रतिशत टैरिफ ने उड़ा दी मुरादाबाद के निर्यातकों की नींद, बोले-सरकार को देना चाहिए इसमें दखल

मुरादाबाद, अमृत विचार। मौजूदा समय में पीतल नगरी का निर्यात अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। अमेरिका के निर्यात में लगातार गिरावट हो रही है। एल्युमिनियम और स्टील पर लगे 25 प्रतिशत टैरिफ ने मुरादाबाद के निर्यातकों की नींद उड़ा दी है।
महानगर के निर्यातकों ने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि मौजूदा दौर में एल्युमिनियम मुरादाबाद से सबसे ज्यादा मात्रा में निर्यात हो रहा है। ज्यादातर होम डेकोर के आइटम अधिक मात्रा में अमेरिका में निर्यात हो रहे है। उन्होंने बताया कि हर साल मुरादाबाद से साढ़े दस हजार करोड़ का निर्यात दुनियाभर में होता है, जिसमें अकेले अमेरिका में पांच हजार करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है। ऐसे में ज्यादातर बायर्स ने नये ऑर्डर होल्ड कर दिए है। क्योंकि एल्युमिनियम व स्टील पर बढ़े 25 प्रतिशत टैरिफ की बढ़ी कीमत बायर्स देने को तैयार नहीं है।
उनका कहना है कि 25 प्रतिशत बढ़े टैरिफ का खर्चा निर्यातक खुद भरें। ऐसे में बायर्स टैरिफ बढ़ने पर अपने आर्डर कैंसिल करा रहे हैं। इससे मुरादाबाद के हालात काफी खराब हो जाएंगे और बेरोजगारी बढ़ जाएगी। इसलिए सरकार को इसमें अपना दखल देना चाहिए। सरकार को चाहिए कि वह निर्यातकों के हित में कोई अच्छा कदम उठाए, जिससे पीतल नगरी के निर्यात में पहले जैसी तेजी आए।
अगर इसी तरह के हालात रहे तो मुरादाबाद में काम करने वाले मजदूर जो निर्यात फैक्ट्रियों में काम कर रहे हैं, वह बेरोजगार हो जाएंगे। मौजूदा समय में मुरादाबाद की ज्यादातर फैक्ट्रियों में जो भी आर्डर हैं, वह सभी एल्युमिनियम के ही हैं। लेकिन 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ने पर बायर्स ऑर्डर कैंसिल कर रहे हैं। - नवेद खान, निर्यातक
टैरिफ बढ़ने के बाद से बायर्स ने काफी ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं। कुछ बायर्स ने ऑर्डर होल्ड भी कर दिए हैं। निर्यात आइटमों की संख्या लगातार कम हो रही है। जिससे निर्यातकों को भारी नुकसान हो रहा है। बायर्स टैरिफ अपने ऊपर लेने को तैयार ही नहीं है।-नवेदुर्रहमान, अध्यक्ष, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसेसिएशन
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास