Ayodhya News : 61 गेहूं क्रय केंद्रों के लिए 5 लाख बोरे कराए गए उपलब्ध

अब तक 7631 किसानों ने कराया पंजीकरण, एक ट्रक गेहूं जमा करने पर होगी गांव से ही खरीद
Ayodhya, Amrit Vichar: किसानों का गेहूं खरीदने को क्रय केन्द्र तैयार हो गये हैं। जिले में गेहूं खरीदने को 61 क्रय केंद्र बनाये गये हैं। इस साल 2425 रुपए कुंतल किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा। गेहूं की खरीद करने को 960 गांठ बोरा यानि 4 लाख 80 हजार बोरा उपलब्ध हो गया है। गेहूं की खरीदारी 15 जून तक की जायेगी। हालांकि गेहूं की कटाई अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी।
जिले में किसानों का गेहूं खरीदने को क्रय केन्द्र तैयार हो गये है, उन्हें किसानों के आने का इंतजार है। इस बार सरकारी दर पर गेहूं की खरीदारी करने को खाद्य विभाग द्वारा कुल 61 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। क्रय केन्द्रों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। गेहूं का समर्थन मूल्य भी 150 रुपये कुंतल बढ़ाकर 2425 रुपया कुंतल कर दिया गया है। अप्रैल के पहले सप्ताह से गेहूं की कटाई शुरू होने से क्रय केन्द्रों पर गेहूं पहुंचने लगेगा। सभी क्रय केन्द्रों पर बोरा उपलब्ध करा दिया गया है। जिले में कुल 960 गांठ बोरा उपलब्ध है, एक गांठ में 500 बोरा आता है। अभी शासन स्तर से जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य नहीं मिला है।
गेहूं बेचने को किसानों को आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। माना जा रहा है अप्रैल के पहले, दूसरे सप्ताह से गेहूं खरीद में तेजी आयेगी।वहीं अगर किसी गांव में किसान एक जगह पर एक ट्रक गेहूं जमा करते हैं, तो मोबाइल व्यवस्था से खरीद की जाएगी। जिले में अब तक 7,631 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है। सभी संस्था प्रभारियों को किसानों का गेहूं आसानी से खरीदने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस बार पंजीकृत ट्रस्ट भी गेहूं बेच सकेंगे। उन्हें भूलेख, सत्यापित खतौनी और संचालक का आधार कार्ड जमा करना होगा।
रोजाना सुबह आठ से रात आठ बजे तक खुलेंगे केंद्र, टोल फ्री नंबर भी जारी
क्रय केंद्र रोजाना सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। रविवार और अन्य छुट्टियों को बंद रहेंगे। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया गया है। जिला विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि किसानों की आसानी के लिए जिले में केंद्रों को स्थापित किया गया है। किसान अपना पंजीकरण करा करके आसानी से अपने गेहूं की कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि निरंतर खरीद की निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें-Ayodhya News : आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी सहित दो पर हमला