अमेठी: टीवीएस शोरूम में लगी भीषण आग, 50 लाख की कई बाइकें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। यूपी के अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह राम बक्स ऑटो सेल्स टीवीएस शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे शोरूम में खड़ी लाखों की मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं।
सुबह करीब 7:30 बजे हुए इस हादसे में शोरूम के दोनों तल पूरी तरह जल कर खाक हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 50 लाख से अधिक की बाइकें जलकर राख हो चुकी थीं।
सत्य साईं ट्रेडर्स की दुकान भी चपेट में
शोरूम के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित सत्य साईं ट्रेडर्स की दुकान भी इस आग की चपेट में आ गई। दुकान के मालिक ने बताया कि आग से उनकी दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
भारी नुकसान के चलते सदमे में मालिक
शोरूम के मालिक जगदीश पाल ने बताया कि इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग की लपटों में उनकी मोटरसाइकिलें जल गईं, जिससे उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया है।
स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मदद की मांग की है। वहीं, इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: विवाद में अनाथ हुए बच्चे, पिता को देखते ही दंपती ने नहर में लगा दी छलांग, जानें पूरा मामला