कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में कछुआ मंदिर के पास शनिवार रात पथराव के दौरान बिजली विभाग में किसी ने फोन कर एक युवक के खंभे में चिपकने की गलत सूचना दी थी। जिसके बाद विभाग ने लाइट काट दी। इसके बाद अंधेरा होने के बाद छह सात राउंड फायरिंग की गई थी। पुलिस ने मंगलवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस घटना में कुल 12 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के बाद से लगातार आरोपियों की धरपकड़ जारी है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पथराव के दौरान एक शख्स ने केस्को में फोन कर कहा कि कोई खंभे में चिपक गया है, लाइट काट दीजिए। इसके बाद जैसे ही अंधेरा हुआ एक के बाद एक छह सात राउंड फायरिंग हुई। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में आलोक मिश्रा और गैंगस्टर आजाद के भाई विशाल को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक ने तीन साल पहले पनकी मंदिर के एक महंत को कट्टे की बटों से मारा था और तमंचा लहराया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इससे पहले इसी मामले में पुलिस 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Metro: शहर में 88 नये मेट्रो स्टेशन से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, मंधना, उन्नाव, रमईपुर और उन्नाव भी जाएगी