हरदोई: सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की अनदेखी करने वाला लेखपाल निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। तहसील शाहाबाद की ग्राम पंचायत गुजीदेई में लेखपाल व कानूनगो द्वारा गुजीदेई सीसाला व गुजीदेई पंचशाला की समस्त सरकारी जमीनों पर निजी स्वार्थ के चलते अवैध कब्जा कर बंटाई डिलाही उठाने के मामले में जांच के बाद लेखपाल नवनीत यादव को निलंबित कर दिया गया। लेकिन कानूनगो को मिली भगत के इस खेल से बचा लिया गया। 

ग्राम पंचायत गुजीदेई शीसाला और पंचशाला की जमीन पर अवैध कबजेदारी को लेकर जब मामला मीडिया में सुर्खियां बना, तो त्वरित संज्ञान लेते हुए डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने जांच के आदेश दिए। डीएम का आदेश मिलते ही तहसील प्रशासन ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में टीम गठित कर गुजीदेई भेजी। पहले दिन 17 फरवरी को नायब तहसीलदार को तत्काल एक पिहानी क्षेत्र में हुई घटना की जानकारी मिलने पर वहां से जाना पड़ा। उनके जाने के बाद जांच टीम पूरे दिन गांव में लेखपाल नवनीत यादव व कानूनगो कुलदीप यादव के साथ कथित चौपाल पर चाय पकौड़े उड़ाते दिखे। लेकिन दूसरे दिन पुनः नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। 

जांच में मीडिया रिपोर्ट में उल्लिखित सरकारी गाटो की सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा होना पाया गया, जिसमें गेहूं व सरसों की फसलें पाई गईं। साथ ही तालाब व अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण भी पाया गया। जिसकी रिपोर्ट नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने दिनांक 18 फरवरी 2025 को तहसीलदार अजय कुमार को रिपोर्ट सौंप दी। तहसीलदार को रिपोर्ट मिलने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। ठीक 12 दिन बाद बीते शनिवार को सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने के मामले में लेखपाल नवनीत यादव को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। लेकिन कानूनगो कुलदीप यादव को क्लीन चिट दे दी गई है, जिससे यह साबित होता है कि मामले में कार्यवाही बहुत ही सोच-समझकर की गई है। इतने बड़े मामले में 12 दिन बाद कार्यवाही किया जाना अपने आप में सवालों के घेरे में है। 

सबसे अहम बात तो यह है कि मामले की जांच रिपोर्ट व कार्यवाही की रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी के पटल प्रस्तुत नहीं की गई। यह कृत्य पूरी तरह से मनमानी व लापरवाही का प्रमाण है। तहसीलदार का पत्रकारों का फोन न उठाना व उन्हें जानकारी न देना भी उनके निराशाजनक कार्यशैली होने की पुष्टि करता है। गुजीदेई में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा पर हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा ने बताया कि लेखपाल नवनीत यादव की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जेदारी में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

फसलें होंगी नीलाम
नायब तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया गुजीदेई सीसाला और पंचशाला की जमीनों पर जो फसलें जांच के दौरान खड़ी हुई पाई गई हैं, उन सभी फसलों को नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी। सभी जमीनों को चिन्हित कर लिया गया है। कार्रवाई अमल में प्रचलित है।

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ से बरामद हुआ हरदोई का युवक, 8 दिन से था लापता

संबंधित समाचार