कानपुर में निलंबित सिपाही ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान; आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से था बीमार

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर थानाक्षेत्र के भवानीपुर गांव के सामने मंगलवार सुबह मानसिक रूप से बीमार निलंबित सिपाही ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भवानीपुर गांव निवासी कृष्ण मोहन कमल (45) पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर था और वर्ष 2011-12 से निलंबित चल रहा था। परिवार में पत्नी स्वीटी के अलावा एक बेटा आयुष और बेटी आयुषी है। बताया गया है कि निलंबन के बाद से कृष्ण मोहन परेशान बना हुआ था। आर्थिक तंगी के चलते कृष्ण मोहन की मानसिक हालत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी।
इधर मंगलवार सुबह सिपाही ने गांव के सामने ही कानपुर कासगंज रेल मार्ग पर सुबह करीब 7:30 बजे कन्नौज से कानपुर की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि कृष्ण मोहन मानसिक रूप से बीमार था , जिसका उन्होंने उपचार भी कराया। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि जांच पड़ताल में सिपाही द्वारा ट्रेन के आगे कूद कर जान देने की बात सामने आई है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।