Ayodhya News : शमशान की जमीन से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Ayodhya News : शमशान की जमीन से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Ayodhya, Amrit Vichaar : तहसील के ग्राम हलीम नगर के ग्रामीणों ने शमशान भूमि की कब्रों की खोदाई किए जाने के विरोध में तहसील में प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए प्रार्थना में कहा कि शमशान की भूमि को सुरक्षित कराकर दोषियों के विरुद्ध  कार्रवाई की जाय।

गांव की गीता देवी, सुषमा, सुमन, हरिश्चंद्र, सुभाष, माया देवी, राजभारती, राम प्रकाश, हिम्मतलाल, ननकू, सुषमा, मीना देवी, चंपा देवी, बृजलाल, शशि कुमार  सुशीला, नीलम, रीता देवी, राम कैलाश, रंजीत, शिव विलास, रामकुमार, विशाल, हंसराज, मोतीलाल, हीरालाल व जियालाल ने उपजिलाधिकारी को सौंपें गए प्रार्थना पत्र में बताया कि सरकारी अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या -19 रकबा 0۔224 हेक्टेयर शमशान की भूमि है।

हलीमनगर के अलावा अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लोग मृत्यु होने पर उक्त शमशान में अपने-अपने पूर्वजों के शवों को दफनाते व अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। भेलसर टिकैतनगर मार्ग की कीमती शमशान भूमि पर  सोमवार की रात को सैकडो  समाधि की खुदाई कर दी गई।साक्ष्य मिटाने के लिए बालू भरकर भूमि को बराबर भी कर पेड़ों को भी काट ले गए। ग्रामीणों ने कहा कि अब शवों को कहां दफ़नायेंगे। दो माह पूर्व इसी शमशान की भूमि पर दबंग सड़क निकाल चुके है। 

ग्रामीण राम दीन ने कहा कि राजस्व निरीक्षक व लेखपाल एसडीएम को गुमराह करने वाली जांच रिपोर्ट देते रहे। दबंग कार्रवाई से बचते रहे। अगर तहसील प्रशासन पहले ही चेत गया होता तो आज शमसान की यह हालत न होती। ग्रामीण राज कुमारी ने बताया कि शमशान की भूमि को सुरक्षित करवाने के लिए मनरेगा व ग्राम निधि से खांई का निर्माण कराए जाने की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी रुदौली प्रवीण यादव ने बताया कि नायब तहसीलदार को दूसरे क्षेत्र के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की टीम के साथ जांच के लिए भेजा गया है। शमशान की जमीन से छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताया, पार्टी ने लगाई फटकार, भाजपा ने घेरा