कानपुर में गंगा मेला-ठेला जुलूस पर कल बदलेगा यातायात; डायवर्जन लागू, यहां से यहां तक नहीं जा सकेंगे वाहन

कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार को गंगा मेला और हटिया मेला जुलूस के चलते 20 मार्च को प्रात: 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात डायवर्ट किया गया है।
- कोई भी वाहन फूलबाग, चार्लिस चौराहा होते हुए मेघदूत चौराहा से सरसैया घाट होते हुए ग्रीनपार्क नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन मेघदूत चौराहा से बड़ा चौराहा से कारसेट से दाहिने एमजी कालेज से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- कोई भी वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड होते हुए सरसैया घाट मेघदूत चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे सभी वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से एमजी कालेज से बाएं मधुबन तिराहा पुलिस ऑफिस कचहरी होते हुए चेतना से व्यायामशाला की ओर जाएंगे।
- कोई भी वाहन गुप्तारघाट से सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गुप्तार घाट से बायें मुड़कर मेघदूत चौराहा से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
यहां वीआईपी वाहन पार्क करें
जिला निर्वाचन कार्यालय ग्राउंड के अंदर
वीआईपी पार्किंग महिला थाना से जेल तक सड़क के दोनों ओर
मीडिया पार्किंग पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने सरसैया घाट।
सामान्य पार्किंग
॰ चेतना चौराहा पर जेएनके इंटर कॉलेज ग्राउंड के अंदर पार्किंग।
॰ ग्रीनपार्क स्टेडियम के तीन ओर सड़क पर वीआईपी रोड को छोड़कर।
॰ फूलबाग अंडर ग्राउंड पार्किंग।
॰ क्राइस्ट चर्च कॉलेज ग्राउंड (निकट पनचक्की) पार्किंग।
ये भी पढ़ें- Kanpur Metro: शहर में 88 नये मेट्रो स्टेशन से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, मंधना, उन्नाव, रमईपुर और उन्नाव भी जाएगी