बहराइच: ग्रामीण के घर से दो गाय की चोरी कर की हत्या, गेहूं के खेत में मिले अवशेष... केस दर्ज

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत परसोहर निवासी ग्रामीण की दो गाय सोमवार रात कुछ लोगों ने चोरी कर ली। उनके अवशेष मंगलवार सुबह खेत में मिले। इससे गांव में तनाव फैल गया। एसडीएम, एएसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोहर निवासी चंद्रपाल पुत्र खेलावन के द्वार पर गाय बंधी थी, जिसे अज्ञात लोग सोमवार रात चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह उन्होंने गाय की खोजबीन शुरू की। संतोष मिश्रा के गेहूं के खेत में मवेशी के अवशेष पड़े मिले। इसको लेकर गांव में तनाव फैल गया। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी राजेश श्रीवास्तव भी खेत पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया कि चंद्रपाल की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, पुत्तन के गन्ने के खेत में भी प्रतिबंधित मवेशी के अवशेष मिले। इससे लोगों में नाराजगी फैल गई। घटना को गंभीरता से देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम आलोक कुमार, सीओ रवि पोखर मौके पर पहुंचे। सभी ने निरीक्षण कर बयान दर्ज किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद मांस को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।