दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक

कानपुर, अमृत विचार। शुक्लागंज रेलवे गंगापुल का मंगलवार दिल्ली रेलवे बोर्ड के चीफ ब्रिज इंजीनियर आरपी सिंह ने निरीक्षण किया। दिल्ली से सेंट्रल पहुंचे चीफ इंजीनियर सीधा गंगापुल पहुंचे। पुश ट्रॉली में बैठकर उन्नाव की ओर पुलिया नंबर 108 तक गए। उन्होंने बताया कि पुल पर रोज नौ घंटे ब्लाक लेकर नए एच बीम पैनल स्लीपर बिछाए जाएंगे।
पुरानी लोहे की चादरों को बदला जाएगा। 20 मार्च से 42 दिन (30 अप्रैल तक) मेगा ब्लॉक लेकर रेल गंगापुल की अप रेल लाइन दुरुस्त की जाएगी। चीफ ब्रिज इंजीनियर ने बताया कि कार्य के दौरान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 9 घंटे के लिए अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। छमक नाली रेल पुलिया 108 व 109 का भी निरीक्षण किया।
चीफ ब्रिज इंजीनियर आरपी सिंह ने पैदल चलकर भी गंगाघाट क्रॉसिंग से पुल तक का निरीक्षण किया। पुल के पास एकत्र किए गए एच बीम पैनल स्लीपर की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य की शुरुआत कानपुर की ओर से होगी। 42 दिनों तक लगातार काम होगा।
गुरुवार से काम शुरू होने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान चीफ ब्रिज इंजीनियर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएन प्रवेंद्र सिंह, एडीएन लखनऊ मंडल राहुल जबरवाल, चीफ पीडब्लूआई उन्नाव महेश कुमार मीणा, पीडब्लूआई रमेश कुमार, आईओडब्लू हर्ष वल्लभ समेत अन्य अधिकारी रहे।
ट्रेनों में आरक्षण कराकर हजारों यात्री बुरे फंसे
लखनऊ रूट पर मेगा ब्लाक से गर्मी की छुट्टी में कहीं जाने के लिए ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले हजारों यात्री बुरे फंस गए हैं क्योंकि ब्लाक के कारण दर्जनों ट्रेनें निरस्त हो जाएंगी। ट्रेनों के निरस्तीकरण के चलते दूसरी ट्रेनों में आरक्षण कराने का संकट पैदा हो गया है। ब्रिज कार्य के चलते दर्जनों ट्रेनें निरस्त की जाएंगी और कई ट्रेनें ऐसी हैं जो कानपुर होकर नहीं चलेंगी। ऐसे में जिन लोगों ने इस दौरान का आरक्षण करा रखा है, वह परेशान हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur Metro: शहर में 88 नये मेट्रो स्टेशन से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, मंधना, उन्नाव, रमईपुर और उन्नाव भी जाएगी