कासगंज: गेहूं खरीद के दूसरे दिन केंद्र पर पसरा रहा सन्नाटा, नहीं हुई बोहनी

कासगंज: गेहूं खरीद के दूसरे दिन केंद्र पर पसरा रहा सन्नाटा, नहीं हुई बोहनी

कासगंज, अमृत विचार: जिले की तीनों तहसीलों में 46 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन दूसरे दिन भी केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। किसी भी केंद्र पर किसान गेहूं बेचने नहीं पहुंचे, क्योंकि अभी तक गेहूं की थ्रेसिंग ही नहीं हुई है। हालांकि, कुछ किसान जानकारी लेने जरूर पहुंचे। जिले में करीब 1,767 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करवाया है।

गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा
रवि विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत गेहूं विक्रय के लिए किसानों के पंजीकरण एक जनवरी से शुरू हो गए थे। सोमवार से जिले के विभिन्न केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई, लेकिन दूसरे दिन भी केंद्रों पर कोई किसान गेहूं बेचने नहीं पहुंचा।

कासगंज गल्ला मंडी केंद्र प्रभारी राम रतन ने बताया कि गेहूं की खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कासगंज गल्ला मंडी में तीन केंद्र बनाए गए हैं, जहां सभी केंद्र प्रभारी मौजूद हैं और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। किसान पंजीकरण कराने के लिए तो आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी गेहूं लेकर नहीं पहुंचा है।

किसान ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण
किसान अपना पंजीकरण www.fcs.up.gov.in पर करवा सकते हैं। पंजीकरण के दौरान किसानों को अपनी सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है। आधार कार्ड और राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज किया जाना आवश्यक है। किसान को अपने निकट संबंधी (नॉमिनी) का विवरण भी देना होगा, जो कि किसान की अनुपस्थिति में आधार प्रमाणीकरण कर गेहूं विक्रय कर सके। यदि किसी किसान को पंजीकरण में कोई समस्या होती है, तो वह विभाग से सीधा संपर्क कर सकता है।

जिले में गेहूं खरीद केंद्रों की संख्या
कासगंज तहसील में: 13 केंद्र
सहावर तहसील में: 16 केंद्र
पटियाली तहसील में: 17 केंद्र

ये कंपनियां करेंगी गेहूं की खरीद
खाद्य विभाग के 9 केंद्र, पीसीएफ के 33 केंद्र, एफसीआई के 3 केंद्र, मंडी समिति का 1 केंद्र।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिले में 17 मार्च से 15 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके लिए 40 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। अब तक 1,767 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण करा लिया है, बाकी किसान भी जल्द अपना पंजीकरण करवा लें।

यह भी पढ़ें- कासगंज: खूनी सड़कों ने ली भाई-बहन समेत चार की जान, महिला घायल