शाहजहांपुर: डंपर और टेंपो की टक्कर में युवती की मौत, चार घायल

निगोही, अमृत विचार: सतवां बुजुर्ग गांव के सामने डंपर ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो सवार युवती समेत चार लोग घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती बिहार जिले के सीवान जिले की रहने वाली थी।
बिहार राज्य के सीवान जिले के थाना हसनपुर के गांव पकड़ी निवासी निशा कुमारी(22) होली मनाने चचेरे भाई विनोद कुमार और ताई कलावती के साथ चचेरे भाई आलोक निवासी कस्बा निगोही के घर जा रहे थे। सभी लोग गुरुवार की सुबह पांच बजे ट्रेन से उतरकर टेंपो पर बैठ निगोही जा रहे थे।
निगोही रोड पर सतवां बुजुर्ग गांव के सामने डंपर ने सामने से साइड से टैंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार निशा कुमारी, विनोद कुमार, कलावती और अन्य दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निगोही सीएचसी पर भेज दिया। डाक्टर ने निशा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोंटे आई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अबू आजमी का फूंका पुतला