बदायूं: झोलाछाप ने किया ऑपेरशन, गलत नस कटने से गर्भवती की मौत

बदायूं: झोलाछाप ने किया ऑपेरशन, गलत नस कटने से गर्भवती की मौत

बदायूं, अमृत विचार: राजकीय मेडिकल कालेज के पास एक मकान में अवैध रूप से अस्पताल चल रहा था। झोलाछाप ने ऑपरेशन के दौरान गलत नस काट दी। जिस कारण गर्भवती की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने संचालक को हिरासत में लिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मकान को सील कर दिया है।

थाना अलापुर क्षेत्र के गांव उनौला निवासी हरि सिंह की पत्नी रामवती को गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। वह पत्नी को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां सक्रिय दलालों ने अच्छी तरह प्रसव कराने की बात कहकर गुमराह किया और रामवती को नौशेरा गांव के निकट एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। बाहर से सर्जन बुलाने के नाम पर परिजनों से 30 हजार रुपये लिए गए। रामवती के ऑपरेशन के दौरान गलत नस कट गई। 

अधिक रक्तस्राव होने से कुछ ही देर में रामवती की मौत हो गई। यह देखकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने ऑपरेशन करने वाले नरेंद्र कुमार को पकड लिया। उसे पूछताछ के लिए सिविल लाइंस थाने भेजा गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जहां प्रसूता की मौत हुई है वह पूरी तरह से अवैध रूप से संचालित था। 

उस पर किसी अस्पताल या डॉक्टर का बोर्ड नहीं लगा है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है। इस संबंध में सीओ शक्ति सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी पर पुलिस को मिली थी, आरोपी हिरासत में है, वह खुद को सर्जन बताता है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजकीय मेडिकल कालेज के निकट एक मकान में अस्पताल चल रहा था। यहां एक गर्भवती का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान महिला की गलत नस कटने से मौत हो गई। जिसके बाद उक्त अस्पताल को सील कर दिया गया-  डॉ. पवन कुमार, नोडल अधिकारी।

यह भी पढ़ें- बदायूं : अपहरण करके फिरौती मांगने का वांछित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर