Bareilly: इस कॉलोनी का नक्शा फेल, अब तोड़ी जाएगी सड़क...हटेगा निर्माण
फरीदपुर अमृत विचार : नेशनल हाईवे पर बन रही वृंदावन धाम काॅलोनी के प्रस्तावित नक्शे को नगर पालिका परिषद की ओर से अस्वीकृत कर दिया गया। अब कॉलोनाइजर को वहां हुए निर्माण को हटाना पड़ेगा, ऐसा नहीं करने पर नगर पालिका परिषद की ओर से हटाने के साथ ही हटाने का खर्चा भी वसूला जाएगा।
दरअसल पहली बार नक्शा अस्वीकृत करने पर काॅलोनाइजर ने नगर पालिका परिषद फरीदपुर को पार्टी बनाते हुए उच्च न्यायालय में नक्शा पास करने के लिए याचिका डाली थी, जिस पर हाईकोर्ट ने नगर पालिका परिषद फरीदपुर अधिशासी अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई का आदेश दिया था। जिस पर नगर पालिका परिषद फरीदपुर की ओर से उक्त काॅलोनी के निकट तालाब होने से उसमें हो रहे मत्स्य पालन का हवाला देते हुए नक्शा निरस्त कर दिया है । जिससे काॅलोनाइजर के साथ ही जिन्होंने प्लाॅट खरीद लिए उनमें हड़कंप मचा हुआ है।
फरीदपुर में जगह-जगह काॅलोनाइजर काॅलोनी काट कर लोगों को प्लाट बेच रहे है। काॅलोनाइजर जुनैद खान ने नेशनल हाईवे पर वृंदावन धाम कॉलोनी जो कि फरीदपुर के पश्चिमी छोर पर निकट खजुआ तालाब के पास काटी जा रही है, जिसमें लोगों को गुमराह करते हुए बिना नक्शा पास के कॉलोनी काटकर उसमें आवासीय निर्माण होना शुरू हो चुके हैं। कॉलोनाइजर ने नक्शा पास करने के लिए आवेदन किया था, मगर नगर पालिका परिषद फरीदपुर ने कॉलोनी के पास तालाब होने पानी की समुचित निकास की व्यवस्था न होने जैसे विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए कॉलोनी को अवैध बताते हुए उसका नक्शा निरस्त कर दिया है। अब यहां प्लाॅट खरीदने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
उखाड़ी जाएगी सड़क
नक्शा फेल होने के बाद नगर पालिका परिषद ने कॉलोनी में बनाई गई सड़क को शीघ्र ही ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी और बिजली के लगाए गए खंभे भी उखड़े जाएंगे। साथ ही नगर पालिका परिषद ने कॉलोनाइजर को नोटिस भी दिया गया है कि वह अपनी ओर से कराए गए अतिक्रमण को सता ध्वस्त कर लें, अन्यथा नगर पालिका की ओर से कार्रवाई करके हर्जाना वसूला जाएगा।
कॉलोनाइजर जुनैद ने कॉलोनी का नक्शा पास करने के लिए आवेदन किया गया था, जिसे वापस करते हुए नष्ट कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है- शैलेंद्र मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद फरीदपुर।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 220 बकायादारों की सूची तैयार...खातों के साथ भवन भी होंगे सील !
