Kanpur: पिता ने किया बेटे की हत्या का प्रयास, साथियों संग मिलकर रची साजिश, वजह जानकर सभी हुए हैरान

Kanpur: पिता ने किया बेटे की हत्या का प्रयास, साथियों संग मिलकर रची साजिश, वजह जानकर सभी हुए हैरान

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जहां बेटे ने अपने पिता और उसके सहयोगियों पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है। बेटे ने यह भी आरोप लगाया कि मां की झूठी कैंसर की बीमारी की बात फैलाकर अलग-अलग लोगों से रुपये ऐंठ लिए। आरोप है, कि थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद पुलिस कमिश्नर के सामने पेश हुए। जिनके आदेश पर पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
  
सिविल लाइंस निवासी आदित्य पांडेय ने रिपोर्ट में बताया कि चार मार्च को रात में वह अपने कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान पिता संदीप पांडेय उनकी सहयोगी एक महिला, उमाशंमकर पांडेय, आयुष व वत्स उर्फ कृष्णा कमरे में घुस आए। आरोप है, कि तभी तकिये से उनका मुंह दबाकर हत्या का प्रयास करने लगे। उन्होंने किसी तरह धक्का दिया और शोर मचाकर सड़क की तरफ जान बचाकर भागा। इस दौरान मां रमा पांडेय और सहपाठी अमीसी सेठ को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां और सहपाठी मौके पर पहुंची। आदित्य के अनुसार मां ने हालत देखी और उर्सला अस्पताल लेकर पहुंची। 

आदित्य ने आरोप लगाया कि पिता संदीप ने उनके सहपाठी के पिता को शराब बिक्री का लाइसेंस दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़प लिए। अब वह उनके पैसे वापस नहीं कर रहे। जिस कारण सहपाठी के पिता उसे परेशान कर रहे थे। इसको लेकर पिता पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो उन्होंने कई बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आदित्य ने गंभीर आरोप लगाया कि पिता संदीप कभी अधिवक्ता, कभी आबकारी अधिकारी तो कभी पत्रकार बन जाते हैं। 

आरोप है, कि पिता इसी तरह से लोगों से ठगी करके एक महिला के साथ मुंबई, कुल्लू, मनाली व कश्मीर की सैर करने चले जाते हैं। आरोप है, कि पिता ने कैंसर बीमारी के कूटरचित दस्तावेज बनवा कर मां को जबरन खुद से अलग किया। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय के अनुसार युवक के पिता समेत पांच के खिलाफ बलवा, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, हत्या का प्रयास, जानबूझकर अपमान करना, आपराधिक धमकी आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक अब नवरात्र में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, ट्रायल रन हुआ लगभग पूरा, एनओसी मिलने का इंतजार