Kanpur: पीजीआई में डॉक्टरों ने नौ साल के बच्चे को दी नई जिंदगी, सीधी की रीढ़ की हड्डी, कूबड़ भी किया ठीक

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएसएस पीजीआई (कानपुर पीजीआई ) में नौ साल के बच्चे के रीढ़ की टेढ़ी हड्डी न सिर्फ करेक्शन ऑफ ट्राइकोस्कोलियोसिस विधि से सीधी की गई, बल्कि रीढ़ की हड्डी में हुए कूबड़ को भी ठीक किया गया। नसों में आ रहे दबाव को सही किया और रीढ़ हड्डी में हुई टीबी की जटिलताएं कम कर बच्चों को नई जिंदगी देने की काम किया गया।
औरैया के दिबियापुर में तिवारीपुर निवासी सुरेंद्र का नौ साल के बेटे दिव्यांशु को रीढ़ की हड्डी में टीबी की बीमारी हो गई थी। इसकी वजह से चलने, उठने-बैठने व खड़े होने में काफी परेशानी होती थी। इसके बाद धीरे-धीरे बच्चे की रीढ़ में कूबड़ निकले लगा और रीढ़ की हड्डी भी तिरछी होने लगी थी। परिजन बच्चे को लेकर करीब दो माह पहले जीएसवीएसएस पीजीआई (कानपुर पीजीआई ) पहुंचे, यहां पर पीजीआई के नोडल डॉ.मनीष सिंह ने बच्चे को देखा और जरूरी जांचों के साथ एमआरआई व सीटी स्कैन कराया, जिसमे रीढ़ की हड्डी तिरछी मिली।
डॉ.मनीष सिंह ने डॉ.आंचल दत्ता व डॉ.शिवम के साथ मिलकर करीब छह दिन पहले बच्चे का कारेक्शन ऑफ ट्राइकोस्कोलियोसिस विधि से ऑपरेशन किया, जो करीब आठ घंटे तक चला। डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि रीढ़ की तिरछी हड्डी को सीधी करने के लिए कोबाल्ट इम्प्लांट का इस्तेमाल किया गया। स्क्रू व रॉड डालकर फिक्स किया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है।