बरेली: डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल 

बरेली: डीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल 

बरेली, अमृत विचार: होली को लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज पर असर न पड़े, इसको लेकर मंगलवार को डीएम रविंद्र कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह इमरजेंसी पहुंचे और मरीजों से इलाज संबंधी जानकारी ली। उन्होंने अलग-अलग मरीजों से पूछा कि डॉक्टर ने किस प्रकार देखा और क्या इलाज मिला, उसकी जानकारी ली। वहीं, जिला अस्पताल प्रबंधन को होली के दौरान वार्ड में 10 बेड आरक्षित करने और स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

एनआरसी फुल, लेकिन व्यवस्था न हो प्रभावित
इमरजेंसी के निरीक्षण के बाद डीएम एनआरसी पहुंचे। हालांकि, यहां सभी बेडों पर कुपोषित बच्चे भर्ती थे। डीएम ने बच्चों की माताओं से पोषण आहार और इलाज संबंधी जानकारी ली। वहीं, प्रबंधन को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आगे आईं 18 फर्में