लखीमपुर खीरी: गन्ना मिल में 12 मार्च तक गन्ना आपूर्ति करने की अंतिम तारीख, किसानों को दी जानकारी
.jpg)
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिडेट के अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्राम भेलवा में चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पीएस चतुर्वेदी की अध्यक्षता में कृषक गोष्ठी आयोजित की। किसानों को उत्तम बीज एवं पेड़ी प्रबंधन की विधियां बताईं।
गोष्ठी में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोश मधुकर ने बताया कि गन्ना आयुक्त ने बुवाई 2024-25 के लिए संशोधित तालिका जारी की है, जिसमें गन्ना प्रजाति को. हरियाणा 119, पीबी 95 एवं अन्य अनामित गन्ना प्रजातियां अस्वीकृत श्रेणी में हो गई हैं। इसलिए इन प्रजातियों का सर्वे अस्वीकृत प्रजाति में किया जाएगा।
साथ ही गन्ना प्रजाति कोशा. 8436 काफी पुरानी एवं लाल सड़न रोग से ग्रसित होने के कारण सावधानी बरतने तथा इसकी बुवाई कदापि न करने की सलाह दी। वरिष्ठ गन्ना महाप्रबंधक पीएस चतुर्वेदी ने कृषकों से अपील की कि कोल्हू, क्रेशरों पर गन्ना न बेचे। मिल गेट और क्रय केंद्रों पर मुक्त खरीद की जा रही है।
अपना आपूर्ति योग्य गन्ना सट्टे पर 12 मार्च तक मिल में आपूर्ति कर दें, उसके बाद चीनी मिल पेराई सत्र 2024 -25 के लिए बंद हो जाएगी। इस दौरान सहायक गन्ना अधिकारी राहुल यादव, कृषक ब्रजेश वर्मा, चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, रामेश्वरदयाल, पवन कुमार, राजेश कुमार, हंसराम, अशोक वर्मा, गन्ना पर्यवेक्षक, चीनी मिल के मोटिवेटर, कामदार सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में गोसेवा आयोग की बैठक, बायोगैस यंत्र के बताए गए लाभ