लखीमपुर खीरी: प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी पर हमला, बांके से किया प्रहार

खीरी टाउन, अमृत विचार: थाना व कस्बा खीरी के मोहल्ला कटरा में एक युवक ने अपनी पत्नी को अन्य युवक से प्रेम प्रसंग के शक में घर में ही बांके से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कस्बा खीरी के मोहल्ला कटरा निवासी इलियास खान को शक था कि उसकी पत्नी सूफिया का अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी। शनिवार की सुबह इलियास और पत्नी सूफिया के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि इलियास ने बांके से सूफिया पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे सूफिया की नाक, चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति इलियास को हिरासत में ले लिया और घायल महिला को जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि यह पति-पत्नी के विवाद का मामला है। प्रेम प्रसंग के शक में पति ने पत्नी पर बांके से प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। आरोपी पति हिरासत में है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: युवती के कपड़े फाड़कर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, चार पर FIR