कानपुर में फर्जी इंस्टा आईडी पर डाली महिला की अश्लील फोटो व Video; पीड़िता बोली- कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा...

कानपुर में फर्जी इंस्टा आईडी पर डाली महिला की अश्लील फोटो व Video; पीड़िता बोली- कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा...

कानपुर, अमृत विचार। महिला की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिया। यहां तक आरोपी ने फोटो व वीडियो में बैकग्राउंड में अश्लील गाने लगा दिए। पीड़िता की रिश्तेदार ने जब महिला को फोन कर जानकारी दी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी पर महिला अवसाद में आ गई। आनन-फानन थाने और साइबर थाने में घटना की शिकायत की। 

मकड़ीखेड़ा निवासी महिला के अनुसार परिवार में पति के अलावा एक बेटा है। पीड़िता के अनुसर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल रील बनाकर डालने के लिए किया जाता है। उनके अनुसार आठ मार्च की दोपहर एक बजे उन्हें रिश्तेदार का फोन आया। उन्होंने बताया कि तुमने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं, इस पर उन्होंने मना कर दिया। उनके बताने पर देखा तो उसमें अश्लील गाने और डायलॉग चल रहे थे। 

इस पर उन्होंने पति को घटना की जानकारी दी। उन्होंने आईडी के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी अवसाद में चली जा रही है। उनका कहना है, कि वह किसी भी रिश्तेदारी में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रही है। जब साइबर सेल ने जांच शुरू किया तो उन्होंने बताया कि सिर्फ एक्स्ट्रा इनकम के लिए रील बनाना शुरू किया था। 

उन्हें क्या पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। साइबर सेल के अफसर आईडी का पता लगाने में जुट गए हैं। इंस्टाग्राम पर शातिर ने मुस्क 31282 नाम से आईडी बनाई है। जिसमें पहले पीड़िता और उसके बाद किसी अन्य महिला की फोटो डालकर अश्लील गाने और डायलॉग पोस्ट कर दिए हैं। कल्याणपुर पुलिस साइबर टीम के साथ मिलकर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में जिंदगी से ऊबकर मौत को लगाया गाले; आठवीं के छात्र समेत तीन के फंदे पर लटके मिले शव, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य