Bahraich: लेखक शरद ने बढ़ाया बहराइच का मान, PM मोदी करेंगे उनकी पुस्तक ''तमसो मा ज्योतिर्गमय" का विमोचन

Bahraich: लेखक शरद ने बढ़ाया बहराइच का मान, PM मोदी करेंगे उनकी पुस्तक ''तमसो मा ज्योतिर्गमय

जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। माधव नेत्रालय चैरिटेबल ट्रस्ट, नागपुर के तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को "तमसो मा ज्योतिर्गमय" पुस्तक का विमोचन करेंगे। जिसके लेखक बहराइच के शरद हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत प्रकाशित यह पुस्तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर उपाख्य की स्मृति में नागपुर में स्थापित माधव नेत्रालय चैरिटेबल ट्रस्ट के उद्भव एवं विकास यात्रा के दौरान होगी। 

पुस्तक लेखन श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस, 22 जनवरी को आरंभ हुआ और एक वर्ष की अथक साधना के उपरांत यह ग्रंथ पूर्ण हुआ। इस पुस्तक की प्रस्तावना जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज द्वारा लिखी गई है, जो इस अभियान की आध्यात्मिक गहराई को प्रतिबिंबित करती है। नागपुर शिलान्यास समारोह के अवसर पर इस महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन कर रहा है। यह ट्रस्ट अंधत्व मुक्त भारत अभियान के संचालन में समर्पित है । इस पुस्तक के लेखक शरद अग्निहोत्री ग्राम परसोहर, जरवलरोड के निवासी हैं। 

वह स्व. केशवराम अग्निहोत्री (पूर्व प्रधानाचार्य, KIC जरवलरोड के ज्येष्ठ पुत्र हैं। शरद अग्निहोत्री ने साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। उनकी पुस्तक "तमसो मा ज्योतिर्गमय" समाज को पुरुषार्थ करने हेतु प्रेरित कर जीवन को अच्छे से श्रेष्ठ रूप में परिणित करने का प्रेरणादायक संदेश देती है।प्रधानमंत्री द्वारा पुस्तक विमोचन की घोषणा के बाद से क्षेत्रवासियों में खुशी व्याप्त है। यह आयोजन न केवल लेखक के परिवार बल्कि संपूर्ण जरवलरोड और बहराइच क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर