रफाका नाला को बंद करना जरूरी, जहरीली गैस से लोग परेशान; Kanpur में CM योगी से मिलकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गिनाईं समस्याएं

रफाका नाला को बंद करना जरूरी, जहरीली गैस से लोग परेशान; Kanpur में CM योगी से मिलकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गिनाईं समस्याएं

कानपुर, अमृत विचार। रफाका नाला को बंद करना जरूरी है। यह नाला खुला होने की वजह से इसमें दुर्घटना होने की संभावना रहती है। साथ ही जहरीली गैस के निकलने से स्थानीय परेशान हैं और बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। यह समस्या भाजपा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की। 

मैथानी ने पत्र के माध्यम से कहा कि वार्ड-02 दादा नगर, वार्ड-55 गुजैनी एच ब्लॉक से रेलवे लाइन तक और बाई पास टैम्पो स्टैंड पर स्थित दो पुलों के बीच नाला के खुले होने के कारण स्थानीय निवासियों को गंभीर स्वास्थ्य और सुरक्षा संकट का सामना करना पड़ रहा है। 

जानवरों के गिरने और उनके आकस्मिक मोतों की दुर्घटनाएं हो रही हैं। खुले गहरे नालों में छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। साथ ही, इन नालों से निकलने वाली गंदगी और जहरीली गैसों से महामारी, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। 

मैथानी  ने बताया कि मुख्यमंत्री से इन नालों को ढकवाने की मांग की है ताकि इन समस्याओं का समाधान हो सके और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। विधायक ने बताया कि सीएम ने आश्वस्त किया है कि समस्याओं का निस्तारण जल्द ही कराया जाएगा।

नाले को पाटकर सड़क बनाने की मांग

विधायक ने बताया कि उन्होंने आवास विकास कल्याणपुर से आने वाले रफाका नाला जो विजयनगर में गंदानाला के रूप में चलकर आगे पांडु नदी में मिलता है, जिसकी लंबाई लगभग 09 किमी. है। 

उसको टेक्नोलॉजी के जरिये पाइप लाइन से निकालते हुए ट्रीटमेंट करने के बाद पांडु नदी में जोड़ दिया जाये और उसके ऊपर एक सड़क मार्ग बना दिया जाए। जिससे कानपुर को जाम के कलंक से मुक्ति मिलेगी। इसके लिये उन्होंने डबल पुलिया से लोहारन भट्टा तक नहर को पाटने का उदाहरण भी सीएम को बताया।

ये भी पढ़ें- ACP मोहसिन की बर्खास्तगी के लिए DGP को लिखा पत्र; Kanpur IIT की PhD छात्रा बोली- न्याय के लिए आखिरी सांस तक लडूंगी...

ताजा समाचार

Kanpur Metro: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक स्टेशनों पर लगीं टॉम और ईएफओ मशीनें, इस सिस्टम लगाने का काम भी हुआ पूरा... 
Kanpur में पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला: पीड़िता बोली- 'जारी रहेगी लड़ाई, निलंबित एसीपी की बर्खास्तगी भी होगी'
कासगंज : पुलिस ने 109 पौवा शराब व 15 लीटर कच्ची शराब सहित 6 गिरफ्तार
कानपुर में PDA मिशन की बैठक; सपा मनाएगी कांशीराम की जयंती, होली मिलन भी होगा...
बदायूं : ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, हादसा स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
Kanpur: होली पर शहर में चार कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी, जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी व एसडीएम को बनाया नोडल